Bhopal News: ला पिनो पिज्जा के सामने ट्रक ने जूपिटर मोपेड को मारी टक्कर

Share

Bhopal News: आईजीटी सॉल्यूशन कंपनी में काम करने वाले युवक की डिवाइडर में फंसकर हुई मौत

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। ला पिनो पिज्जा के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने जूपिटर मोपेड को टक्कर मार दी। जिसके बाद उसे चला रहा चालक डिवाइडर में बुरी तरह से फंस गया। यह भीषण दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के मिसरोद थाना क्षेत्र में हुई है। जख्मी को सागल मल्टीस्पेशलिस्ट अस्पताल में ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने कुछ देर बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी तक पुलिस को टक्कर मारने वाले ट्रक का नंबर पता नहीं चल सका है।

टक्कर मारने वाले ट्रक का नंबर पता नहीं चला

मिसरोद (Misrod) थाना पुलिस के अनुसार सड़क दुर्घटना 20—21 अगस्त की दरमियानी रात एक बजे हुई थी। जूपिटर पर अंशुमान सिंह राठौर (Anshuman Singh Ratore) पिता शैलेंद्र राठौर उम्र 22 साल सवार था। वह बागसेवनिया थाना क्षेत्र स्थित बागमुगलिया में रहता था। वह आईजीटी सॉल्यूशन (IGT Solution) में जॉब करता था। अंशुमान सिंह राठौर के पीछे—पीछे उसका दोस्त आदित्य सिंह (Aditya Singh) पिता अनिल कुमार वर्मा उम्र 23 साल आ रहा था। वह अवधपुरी थाना क्षेत्र स्थित रचना विहार (Rachna Vihar) में रहता है। वह भी आईजीटी सॉल्यूशन में जॉब करता था। घटना के वक्त आदित्य सिंह अपनी कार में सवार था। वह अपने एक अन्य दोस्त तनुज चौकसे की कार में रखकर उसे सागर मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल (Sagal Multi Specialist Hospital)  लेकर पहुंचा। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की जांच हेड कांस्टेबल नीरज चौबे (HC Neeraj Chaubey) कर रहे है। मिसरोद पुलिस ने मर्ग 58/25 कायम कर लिया है। पुलिस का कहना है कि प्रत्यक्षदर्शियों से आरोपी वाहन चालक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: इलेक्ट्रॉनिक हेमर मशीन से लगा था करंट

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!