Bhopal Robbery News: छानबीन के दौरान एक मोबाइल मिला, दूसरे की तलाश जारी, उन्हीं बदमाशों ने एक अन्य व्यक्ति से भी छीना था मोबाइल

भोपाल। मध्यप्रदेश आईजी इंटेलीजेंस डॉक्टर आशीष (IG Dr Ashish) से एक नहीं दो मोबाइल छीने गए थे। जिसमें से एक मोबाइल कोलार विश्राम गृह के पास लावारिस मिल गया है। यह वारदात भोपाल (Bhopal Robbery News) शहर के हबीबगंज थाना क्षेत्र में हुई है। जिन बदमाशों ने यह वारदात की है उन्होंने ही एक अन्य युवक से भी मोबाइल छीना था। लेकिन, पुलिस ने उस मामले में सामान्य चोरी का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस का दावा है कि इस मामले में दो संदेहियों को हिरासत में लिया गया है। लेकिन, यह बयान वह आधिकारिक रूप से देने से बच रहे हैं।
खाना खाकर टहलते समय हुई वारदात
वारदात चार इमली (Chaar Imli) में 23 सितंबर की रात लगभग दस बजे हुई थी। आईजी इंटेलीजेंस डॉक्टर आशीष (IG IntelligenceDr Ashish) भोजन करने के बाद टहल रहे थे। उनके हाथ में दो मोबाइल (Mobile) थे। एक आई फोन था जो मिल गया है। जबकि दूसरा मोबाइल अभी तक नहीं मिला है। आरोपियों का पता लगाने के लिए आधा दर्जन से अधिक थानों की टीम बनाकर पड़ताल में जुटी है। इसके अलावा सीसीटीवी के फुटेज देखने के लिए आधा दर्जन कर्मचारी तैनात हैं। इधर, शुभम नाम के एक युवक का भी मोबाइल छीना गया है। जिसमें चोरी का प्रकरण पुलिस ने दर्ज किया है। इस वारदात को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jeetu Patwari) और कांग्रेस नेता केके मिश्रा (KK Mishra) ने सोशल मीडिया में ट्वीट किया है। वारदात को लेकर पुलिस कमिश्रर हरिनारायण चारी मिश्र (CP Hari Narayan Chari Mishra) किसी तरह की आधिकारिक प्रतिक्रिया देने से बचते नजर आए। हालांकि उन्होंने दो संदेहियों से पूछताछ करने के बारे में बताया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।