Bhopal News: चिरायु अस्पताल के सर्जन से छीना मोबाइल

Share

Bhopal News: ओला टैक्सी बुक करते वक्त अल्पना तिराहे पर हुई वारदात

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। बाइक सवार एक झपटमार चिरायु अस्पताल के सर्जन से मोबाइल छीनकर भाग गया। वारदात उस वक्त हुई जब वे ट्रेन से उतरकर घर जाने मोबाइल निकालकर ओला बुकिंग कर रहे थे। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के मंगलवारा थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने झपटमारी का प्रकरण दर्ज करके आरोपी की तलाश के लिए सीसीटीवी खंगालना शुरु कर दिया है।

ओला बुक करते समय हुई वारदात

मंगलवारा (Mangalwara) थाना पुलिस के अनुसार डॉक्टर दीपक भोजवानी (Dr Deepak Bhojwani) पिता डॉक्टर लक्ष्मणदास भोजवानी उम्र 46 साल कोहेफिजा (Kohefiza) थाना क्षेत्र स्थित इंद्र विहार कॉलोनी (Indra Vihar Colony) में रहते हैं। वे 25—26 अक्टूबर की दरमियानी रात तीन बजे ट्रेन (Train) से उतरे। छह नंबर प्लेटफॉर्म के रास्ते अल्पना तिराहे पर बाहर आए। इसके बाद डॉक्टर दीपक भोजवानी ने ओपो मोबाइल निकालकर ओला बुक करने के लिए निकाला। वे मोबाइल चला रहे थे तभी बाइक (Bike) सवार झपटमार आया और मोबाइल (Mobile) छीनकर अंधेरे में ओझल हो गया। उन्होंने कुछ दूर तक वारदात करने वाले आरोपी का पीछा भी किया था। लेकिन, वह गलियों में ओझल हो गया। मंगलवारा पुलिस ने इस मामले में 26 अक्टूबर की सुबह गुपचुप तरीके से झपटमारी का प्रकरण 134/25 दर्ज करके संदेही की तलाश शुरु कर दी है। पुलिस ने बताया जिस युवक ने यह वारदात की है वह पहले भी कई अन्य थाना क्षेत्रों में हुई झपटमारी में उसका हुलिया मिल चुका है। इसके संबंध में आसपास थानों को भी सूचित किया गया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Rape Case: गर्लफ्रेंड से रिलेशन, सहेली से शादी

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!