Bhopal News: तीन दिन बाद ही दो बच्चों को अपने साथ रखने की जिद को लेकर हुआ विवाद, पीड़िता को भोपाल छोड़कर भाग गया आरोपी

भोपाल। इंस्टाग्राम के जरिए हुई पहचान के बाद जबलपुर के एक युवक ने शादीशुदा महिला को झांसा देकर अगवा करने के बाद उसके साथ बलात्कार किया। विवाद तब बढ़ गया जब तीन दिन बाद ही महिला के दो बच्चों को अपने साथ रखने से मना कर दिया। इस मामले में भोपाल (Bhopal News) शहर के गोविंदपुरा थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
पति ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी
जानकारी के अनुसार पीड़िता की उम्र 29 साल है। वह पहले से शादीशुदा है और दो बच्चे भी है। वह पति के साथ चेतक ब्रिज के पास बस्ती में रहती है। महिला संदिग्ध परिस्थितियों में 29 अक्टूबर को लापता हो गई थी। पति उसी दिन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने भी पहुंचा। लेकिन, पुलिस ने उसकी सुनवाई नहीं की। इस कारण उसने अधिकारियों के पास जाकर शिकायत की तो पुलिस ने 31 अक्टूबर को गुमशुदगी का प्रकरण 116/25 पति की शिकायत पर दर्ज कर लिया। इसी बीच 02 नवंबर को पीड़िता वापस लौट आई। उसने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसकी कुछ साल पहले दीपक मालवीय (Deepak Malviya) से इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती हुई थी। दोनों के बीच चैटिंग हुआ करती थी। आरोपी उससे मिलने भोपाल भी आ चुका है। दीपक मालवीय ने शादी करने का वादा करके वह अपने साथ जबलपुर (Jabalpur) ले गया। वहां वह अपने दो बच्चों को साथ ले गई थी। दीपक मालवीय ने जबलपुर में उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए थे। उसके बाद वह कहने लगा कि उसके बच्चे पहले पति के हैं। इसलिए वह उन्हें नहीं अपनाएगा। इस बात को लेकर विवाद हुआ तो आरोपी उसको वापस चेतक ब्रिज के पास छोड़कर चला गया। गोविंदपुरा थाना पुलिस ने बयानों के आधार पर प्रकरण 660/25 दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एसआई रूपा मिश्रा (SI Roopa Mishra) कर रही है। हालांकि उनकी तरफ से आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।