Bhopal News: बागेश्वर धाम की सूचना पर पुलिस ने दी दबिश, लापता किशोरी ने बताई पूरी सच्चाई

भोपाल। कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री के आश्रम में जाकर पुलिस ने दी दबिश। वह एक चौदह साल की नाबालिग को तलाशते हुए पहुंची थी। मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित बैरसिया इलाके की थाना पुलिस कर रही है। यहां पांच दिन पूर्व एक नाबालिग लापता हुई थी। उसके साथ जो व्यक्ति था उसकी लोकेशन खंगालने पर पुलिस वहां पहुंची थी। हालांकि बाद में पूरी कहानी पलटी और सच्चाई सामने आ गई।
बागेश्वर धाम में उसके होने की मिली खबर
बैरसिया (Berasia) थाना पुलिस के अनुसार 22 अगस्त को नाबालिग लापता हुई थी। उसकी रिपोर्ट 76/25 पिता ने थाने में दर्ज कराई थी। लापता नाबालिग कक्षा आठवीं में पढ़ती है। उसकी तलाशी करने पर पुलिस को अनिकेत जैन (Aniket Jain) के साथ बातचीत करने की बात पता चली। आरोपी अनिकेत जैन की उम्र 24 साल है। उसको तलाशते वक्त छतरपुर (Chatarpur) जिले के बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) में उसके होने की खबर मिली। पुलिस की टीम वहां पहुंची तो कोई नहीं मिला। छतरपुर के दूसरे लॉज, होटल को भी तलाशा गया। ऐसा करते वक्त पता चला कि नाबालिग को लेकर आरोपी वहां से विदिशा (Vidisha) जिले के सिरोंज (Sironj) में चला गया है। यहां पुलिस ने नाबालिग को बरामद कर लिया। पीड़िता ने पूछताछ में बताया कि उसको अनिकेत जैन के दोस्त पप्पू उर्फ भैरो सिंह जाटव और सुनील मीणा (Sunil Meena) की मदद से पहुंचाया था। इसलिए पुलिस ने दोस्तों को भी आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपहरण, बलात्कार, पॉक्सो अधिनियम के तहत प्रकरण 403/25 दर्ज कर लिया है। यह प्रकरण 22 अगस्त को दर्ज किया गया था। जिसमें अब धाराएं बढ़ाई गई है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।