Bhopal News: पिता की हो चुकी है मौत, मां—बहन ने फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया

भोपाल। नाबालिग ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में हुई है। उसके पिता का निधन हो चुका है। परवरिश उसकी मां और बहन करती थी। वह दोनों ही फंदे से उतारकर अस्पताल ले गई थी। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।
दसवीं कक्षा में हो गया था फेल
अशोका गार्डन (Ashoka Garden) थाना पुलिस के अनुसार घटना के संबंध में उसे जानकारी 26—27 अगस्त की दरमियानी रात दो बजे पता चली थी। डॉक्टर मनोज ने बताया कि मुजमिल (Muzmil) पिता स्वर्गीय आसिफ उद्दीन उम्र 17 साल को फांसी के फंदे से उतारकर लाया गया है। उसे लेकर मां—बहन आई थी। पुलिस को जांच में पता चला कि मुजमिल दसवीं कक्षा में फेल हो गया था। उसे दरवाजा तोड़कर फंदे से उतारा गया था। परिवार यहां सेठी नगर (Sethi Nagar) में रहता है। पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजन शोकाकुल होने के कारण बयान भी दर्ज नहीं हो सके हैं। पुलिस ने शव गांधी मेडिको लीगल संस्थान पीएम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच एएसआई सुनील यादव (ASI Sunil Yadav) कर रहे है। अशोका गार्डन पुलिस ने मर्ग 50/25 कायम कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।