MP POLICE TRANSFER : भोपाल आईजी ने संभाला पदभार- कहा सामाजिक सदभाव बनाए रखना प्राथमिकता

Share

MP police transferएसपी नॉर्थ ने भी संभाली कुर्सी, तत्कालीन आईजी जयदीप प्रसाद रेल तो हेमंत चौहान पीएचक्यू पहुंचे

भोपाल। भोपाल रेंज के आईजी योगेश देशमुख ने (MP Police transfer) गुरुवार को पदभार संभाल लिया। यह प्रभार उन्होंने आईजी जयदीप प्रसाद से लिया। इस मौके पर रेंज और जिले के अफसर भी मौजूद थे।
आईजी योगेश देशमुख 1995 बैच भारतीय पुलिस के अधिकारी हैं। इससे पहले वे चंबल आईजी थे। उनका (MP Police transfer) तबादला पिछले दिनों भोपाल किया गया। भोपाल रेंज के आईजी जयदीप प्रसाद का तबादला (MP Police transfer) रेल आईजी के रूप में किया गया हैं। पदभार संभालने के बाद आईजी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने खंडवा में एसपी रहते हुए एक कम्यूनिटी पुलिसिंग के तहत एक प्रयोग किया था। वह कारगर रहा जिसके काफी सकरात्मक परिणाम मिले थे। ऐसा ही प्रयोग जिलों में कराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यूथ इंडिया ब्रिगेड बनाकर उन्होंने शहर के सभी धर्म-संप्रदाय के युवाओं को जोड़कर समूह बनाया था। इससे पुलिस का मुखबिर तंत्र काफी मजबूत हुआ था। आईजी ने कहा कि राजधानी का वर्क कल्चर अलग होता है। इसमें कई चुनौतियां है तो कई संभावनाएं भी होती हैं। मेरी कोशिश होगी कि मैं सामाजिक सदभाव बनाते हुए आम जनता के जान-माल की रक्षा करने का काम कर सकूं। इसके लिए बेहतर टीम भी बनाने की मेरी कोशिश होगी।

MP Police transferतबादले से आईजी नाराज नहीं की मीडिया से बात
आईजी जयदीप प्रसाद का रेल आईजी में (MP Police transfer) तबादला हुआ है। आईजी पदभार संभालते तक वहां मौजूद रहे। लेकिन, जैसे ही मीडिया से बातचीत का समय हुआ तो योगेश देशमुख को छोड़कर तत्कालीन आईजी जयदीप प्रसाद निकल गए। जयदीप प्रसाद इससे पहले जबलपुर रेंज के आईजी थी। उन्होंने नवम्बर, 2017 में भोपाल रेंज की कुर्सी संभाली थी। यह जिम्मेदारी उन्होंने आईजी योगेश चौधरी से ली थी।

यह भी पढ़ें:   MP POLICE TRANSFER : अब परिवहन विभाग में होंगे तबादले, आयुक्त के साथ इन अधिकारियों को बदला जाएगा

MP Police transferजन्मदिन के दिन ही नौकरी की ज्वाइन
इधर, भोपाल नार्थ एसपी शैलेन्द्र चौहान ने (MP Police transfer) पदभार संभाल लिया। चौहान 2012 बैच के आईपीएस अफसर हैं। यह संयोग ही है कि इससे पहले भोपाल नार्थ की कुर्सी राज्य पुलिस सेवा से आईपीएस बने अफसरों ने ही संभाली थी। लेकिन, चौहान के आते ही यह मिथक टूट गया। इससे पहले एसपी नार्थ हेमंत चौहान और अरविन्द सक्सेना रहे हैं। तत्कालीन एसपी हेमंत चौहान का पीएचक्यू (MP Police transfer) तबादला कर दिया गया है। उनकी जगह पर शैलेन्द्र चौहान ने कुर्सी संभाली। शैलेन्द्र चौहान का जन्मदिन एक जनवरी, 1980 हैं। उन्होंने आईपीएस क नौकरी भी एक जनवरी 2012 को ही ज्वाइन की थी। चौहान इससे पहले शाजापुर जिले के एसपी थे।

Don`t copy text!