Bhopal Loot News: दो आरोपियों में से एक है निगरानी बदमाश, मशीन अपलोड करके जा रहा था विदिशा

भोपाल। चाकू की नोंक पर एक व्यक्ति से उसका मैजिक वाहन, मोबाइल और नकदी से भरा पर्स दो बदमाशों ने छीन लिया। यह वारदात भोपाल (Bhopal Loot News) देहात क्षेत्र में स्थित गुनगा इलाके में हुई थी। आरोपियों में शामिल एक व्यक्ति विदिशा जिले का निगरानी बदमाश है। उसका नाम सामने आ गया है। वह और उसका दूसरा साथी अभी अपने-अपने ठिकानों से फरार चल रहे हैं।
चाकू की नोंक पर हुई लूटपाट की वारदात
गुनगा (Gunga) थाना पुलिस के अनुसार विदिशा (Vidisha) जिले के करारिया थाना क्षेत्र स्थित ग्राम सनोटी में अभिषेक जाटव (Abhishek Jatav) पिता प्रभुलाल जाटव उम्र 22 साल रहता है। उसके पास लोडिंग मैजिक (Magic) वाहन एमपी-04-एलडी-8319 है। वह उसे लेकर बैरसिया (Berasia) में स्टेंड पर खड़ा था। तभी 26 अगस्त की शाम को दो व्यक्ति उसके पास आए। उन्होंने कहा कि गुनगा थाना क्षेत्र स्थित पीपलखेड़ा गांव से मशीन लोड करके विदिशा (Vidisha) जिले के शमशाबाद में छोड़नी है। दोनों पक्षों के बीच सौदा तय हो गया। इसके बाद वे उसे लेकर जब ग्राम माहोली के पास पहुंचे तो आरोपियों ने रास्ते में उसे रोक लिया। चाकू की नोंक पर उसके साथ आरोपियों ने मारपीट करते हुए पहले उससे पर्स छीन लिया। फिर उससे पर्स मांगा। पर्स (Purse) के भीतर 15 हजार 600 रुपए रखे थे। वह फोन करके पुलिस को खबर न कर दे इसलिए मोबाइल (Mobile) भी छीन लिया। इसके बाद आरोपी उसका मैजिक वाहन लेकर फरार हो गए। गुनगा पुलिस ने इस मामले में 26-27 अगस्त की दरमियानी रात लगभग साढ़े बारह बजे लूटपाट करने का प्रकरण 191/25 दर्ज कर लिया है। आरोपियों में शामिल एक व्यक्ति जो आगे बैठा था वह अपना नाम विक्रम बंजारा (Vikram Banjara) बोल रहा था। पुलिस ने उसकी जानकारी जुटाई तो वह विदिशा का निगरानी बदमाश होने के बारे में पता चला है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।