Bhopal Fraud News: वर्क फ्रॉम होम के जाल में फंसकर डेढ़ लाख गंवाए

Share

Bhopal Fraud News: पहले मुनाफे का लालच देकर पैसा देते रहे जालसाज, फिर निकालने के लिए शर्तों की आड़ में धोखा देकर कर लिया फोन बंद

Bhopal Cyber Fraud
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। टूर एंड ट्रैवल्स कंपनी के एक कर्मचारी को वर्क फ्रॉम होम की जॉब देने के लालच में उससे तीन किस्त में डेढ़ लाख रुपए ऐंठ लिए। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की गौतम नगर थाना पुलिस कर रही है। इससे पहले जालसाजों ने उसको टेलीग्राम और व्हाट्स एप के दो अनजान ग्रुप से जोड़ा था। जिसमें उसको टारगेट देकर पहले मुनाफा जालसाज उसे देते रहे। फिर ऑफर की आड़ में उसे एक झटके में बहुत बड़ी रकम के साथ उलझा लिया था।

प्रॉफिट का लालच देकर निवेश करवाये पैसे

गौतम नगर (Gautam Nagar) थाना पुलिस के अनुसार गौतम नगर कॉलोनी में विनोद कुमार अहिरवार (Vinod Kumar Ahirwar) रहते हैं। वे टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी के लिए काम करते हैं। सितंबर, 2025 में वे इंस्टाग्राम देख रहे थे। इसी दौरान उनके पास एक होटल लीज पर देने से संबंधित पोस्ट आई। जिसको उन्होंने क्लिक कर दिया था। ऐसा करने के दो दिन बाद ही जालसाजों ने उन्हें वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) का लालच देकर प्रॉफिट का लालच दिया। पहले उन्होंने उसे नजर अंदाज किया। फिर चार-पांच दिन बाद उन्हें एक व्हाट्स एप ग्रुप में जोड़ लिया गया। उसमें लगभग 60-70 लोग थे जो दस-दस हजार रुपए डाल रहे थे। उनसे भी कहा गया तो उन्होंने पैसा डाल दिया। ऐसा करने पर उन्हें अगले दिन पंद्रह हजार रुपए बताए गए खाते पर आए। इसके बाद उनसे फिर 30 हजार रुपए निवेश करने के लिए बोला तो उन्हें जालसाजों ने 42 हजार रुपए दे दिए। दो दिन के भीतर में उन्हें 17 हजार रुपए का फायदा हो गया। इसके बाद जालसाजों ने 50 हजार रुपए निवेश करने के लिए बोला। लालच में आकर उन्होंने उस खाते में पैसा डाल दिया। उन्हें बताया गया कि निवेश करने पर 30 हजार रुपए का फायदा उन्हें हुआ है। लेकिन, जालसाजों ने बोला कि उनके पास अभी एक ऑफर है। यदि 50 हजार रुपए के साथ 51 हजार रुपए निवेश करेंगे तो उन्हें दो लाख, 44 हजार रुपए का फायदा मिलेगा। लेकिन, विनोद कुमार अहिरवार ने ऐसा करने से इंकार करते हुए 80 हजार रुपए वापस मांगे। जालसाज बोले कि यह रकम उन्हें नहीं मिलेगी। रकम चाहिए तो उन्हें जुर्माने के साथ 47 हजार 893 रुपए देना होंगे। इसके बदले में उन्हें एक लाख, 55 हजार रुपए वापस कर दिए जाएंगे। यह बोलते हुए उनसे 17 से 21 सितंबर के बीच तीन किस्त में एक लाख, 49 हजार रुपए से ज्यादा की रकम ऐंठ ली। इसकी शिकायत उन्होंने गौतम नगर थाने में दर्ज कराई थी। हालांकि अब इस मामले में गौतम नगर थाना पुलिस ने प्रकरण 588/25 दर्ज किया है। आरोपियों के संबंध में अभी कोई खुलासा नहीं हो सका है।

यह भी पढ़ें:   Madhya Pradesh : शिक्षण शुल्क ही वसूल सकेंगे स्कूल, नहीं होंगे 10 वीं के शेष पेपर

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Fraud News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!