Bhopal Loot: महिंद्रा कम्पनी कर्मचारी का मोबाईल छीना

Share

भोपाल में नहीं थम रहा लूट की वारदातों का सिलसिला

Bhopal Loot
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime) में लूट का सिलसिला नहीं थम रहा। ताजा मामला ऐशबाग थाना क्षेत्र का है। यहां महिंद्रा कंपनी के कर्मचारी का मोबाईल छीन (Bhopal Loot) लिया गया। घटना के वक्त वह मोबाइल पर बात कर रहा था। लुटेरों की संख्या दो है जो काले रंग की बाइक पर थे। पुलिस ने लूट (Bhopal Robbery) का मामला दर्ज कर लिया है।
ऐशबाग पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राईम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि प्रशांत सिंह तोमर (Prashant Singh Tomar) नाम के युवक का दो बाइक सवार बदमाशों ने मोबाईल छीन लिया है। प्रशांत ने बताया कि वह अभिरुचि परिसर में परिजनों के साथ रहता है। घटना 22 जनवरी की रात करीब 10:30 बजे हुई थी। वह खाना खाकर बैठा था। उसी दौरान उसके एक मित्र का फोन आया था। जिससे बात करने के लिए घर से बाहर आकर वह गेट के पास खड़ा हो गया था। तभी काले कलर की बाइक से दो बदमाश पास आकर उसका फोन छीनकर (Bhopal Loot) फरार हो गए। अचानक हुई घटना से प्रशांत डर गया था। वह कुछ देर के लिए समझ नहीं पाया था कि यह उसके साथ अचानक क्या हुआ। प्रशांत ने घटना की सूचना ऐशबाग थाने में दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस का कहना हैै कि वह घटना स्थल से कुछ दूरी पर लगे सीसीटीवी फुटेज वह खंगाल रही है। जिसमें दोनों अज्ञात बाइक सवार नजर आ रहे है। लेकिल अंधेरा होने की वजह से फुटेज साफ नजर नहीं आ पा रहा है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले मोबाइल लूट की घटना गांधी नगर, एमपी नगर और गोविंदपुरा थाना क्षेत्र में इसी महीने हुई थी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: लापरवाही से बाइक चलाने से हुई थी दुर्घटना में मौत

युवती के घर में घुसे तीन युवक
हनुमानगंज थाना क्षेत्र में युवती से घर में जबरन घुसकर ब्लैकमेल कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया की वह हनुमानगंज क्षेत्र में दुलीचंद का बाग में उसके परिवार के साथ रहती है। घटना वाली रात करीब 12.30 बजे बच्चों के साथ सो रही थी। उसी दौरान मोहल्ले में रहने वाला साबर, उसका जीजा फईम और दोस्त विजय विश्वकर्मा उसके घर का दरवाजा तोड़कर घर में घुस आए थे। साबर ने उसे यह बोला की दारू के पीने के लिए पैसे दे वरना अच्छा नहीं होगा। विरोध करने पर फईम और विजय उसके साथ गाली गलौच करने लगे थे। आरोपियों ने हंगामा करते हुए घर में रखी पानी की टंकी तोड़ दी थी। जिसके बाद वह जोर से हंगामा करने लगे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

Don`t copy text!