Bhopal Murder News: छात्र की चाकू घोंपकर निर्मम हत्या

Share

Bhopal Murder News: पंप पर पेट्रोल पहले भराने को लेकर हुआ था विवाद

Bhopal Murder News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। पेट्रोल पंप पर एक छात्र की सीने में चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को चिन्हित कर लिया गया है। यह वारदात भोपाल (Bhopal Murder News) शहर के अयोध्या नगर थाना क्षेत्र में हुई है। जिनकी धरपकड़ के लिए कई जगहों पर दबिश दी जा रही है। इससे पहले पूरे हत्याकांड को दिनभर पुलिस ने दबा रखा था।

पेट्रोल भराने को लेकर ​हुआ विवाद

डीसीपी जोन-2 डॉक्टर संजय कुमार अग्रवाल (DCP Sanjay Kumar Agrawal) ने बताया कि वारदात सुबह पांच बजे मीनाल गेट (Minal Gate) के सामने हुई थी। यहां नजदीक ही पेट्रोल पंप है जिसमें 22 वर्षीय संस्कार बघेले अपने दोस्त अनमोल के साथ पहुंचा था। संस्कार बघेले (Sanskar Baghele)  मूलत: सागर (Sagar) जिले के बीना तहसील का रहने वाला है। वह इंदौर (Indore)  से एलएलबी (LLB) का कोर्स कर रहा है। वह दोस्त अनमोल के पास आकर ठहरा हुआ था। दोनों भोपाल रेलवे स्टेशन (Bhopal Railway Station) पोहा खाने के लिए जा रहे थे। पंप (Petrol Pump) पर वे जब पेट्रोल लेने पहुंचे तो वहां बाइक से तीन युवक आ गए। वे पंपकर्मी से पहले पेट्रोल भरने की बात बोलने लगे। अनमोल और संस्कार ने इस बात का विरोध किया। इसके बाद वे निकल गए लेकिन पीछे से वे आरोपी आए और उन्हें बुरी तरह से पीटा। इस दौरान एक आरोपी ने चाकू निकालकर संस्कार बघेले के सीने में घोंप दिया। चाकू के वार से उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: लाल बस की टक्कर से जख्मी वृद्धा की मौत

दो अधिकारियों के फोन हुए बंद

इससे पहले सुबह सोशल मीडिया में यह अफवाह चली थी कि पेट्रोल पंप पर हेलमेट न पहनने पर मारपीट की गई। यह घटना गांधी नगर (Gandhi Nagar) थाना क्षेत्र की बताई जा रही थी। लेकिन, दोपहर होने तक यह पूरा मामला उजागर हो गया। घटना के संबंध में थाना पुलिस ने प्रतिक्रिया देने से बचने के लिए फोन ही बंद कर दिया। वहीं थाना प्रभारी महेश लिल्हारे (TI Mahesh Lilhare) फोन ही नहीं उठा सके। यह काम एसीपी अक्षय चौधरी (ACP Akshay Chaudhry) ने भी किया। बताया जा रहा है कि इस मामले के तीनों आरोपी बाइक (Bike) नंबर के आधार पर चिन्हित कर लिए गए हैं। आरोपी निशातपुरा और छोला मंदिर थाना क्षेत्र में रहते हैं।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Murder News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!