Bhopal News: एलएलबी की छात्रा ने फांसी लगाई

Share

Bhopal News: लिव इन पार्टनर के साथ हुआ था विवाद, शव पीएम के लिए भेजा

Bhopal News
जनहित में संदेश: आत्महत्या के विचार आना मानसिक अवसाद के लक्षण है। अकेलापन, खामोशी, चिढ़चिढ़ापन, गुस्सा आना उसके लक्षण हैं। ऐसी अवस्था में परिवार से बातचीत करें और चिकित्सकों से सलाह अवश्य ले।

भोपाल। एलएलबी की छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इससे पहले उसका लिव इन पार्टनर के साथ विवाद हुआ था। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की निशातपुरा थाना पुलिस कर रही है। पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।

लिव इन पार्टनर के साथ हुआ था विवाद

निशातपुरा (Nishatpura) थाना पुलिस के मुताबिक संध्या अहिरवार (Sandhya Ahirwar) पुत्री धन सिंह अहिरवार उम्र 22 साल मूलत: विदिशा (Vidisha) जिले की रहने वाली थी। पहले उसने नर्सिंग का कोर्स किया था। इसके बाद संध्या अहिरवार एलएनसीटी कॉलेज (LNCT College) से एलएलबी कर रही थी। यहां निशातपुरा थाना क्षेत्र स्थित करोद में किराए से रहती थी। उसके साथ लिव इन पार्टनर राहुल रैकवार (Rahul Raikwar) भी रहता था। दोनों डेढ़ साल से एक साथ रहते थे। इस बात की जानकारी परिजनों को भी थी। दोनों का परिवार शादी के लिए भी तैयार था। घटना से पूर्व 20 सितंबर को संध्या अहिरवार एलएनसीटी में जाकर फीस जमा की थी। इस दौरान कॉलेज में ही उसका विवाद हो गया था। यहां संध्या अहिरवार ने अपने आपको कमरे में बंद कर लिया। इसके बाद राहुल रैकवार ने मां को फोन लगाया। मां बोली कि वह आवेश में आने पर अक्सर ऐसा करती है। इस कारण राहुल रैकवार अपनी मौसी के घर चला गया। लेकिन, अगले दिन 21 सितंबर की सुबह वह घर पहुंचा तो फिर दरवाजा नहीं खोला गया। उसने रोशनदान से झांककर देखा तो वह फंदे पर लटकी थी। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। निशातपुरा थाना पुलिस ने मर्ग 52/25 कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: करंट से झुलसकर बुरी तरह से जख्मी 

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!