Bhopal News: हर मंगलवार होने वाली जनसुनवाई में अब थाने से तैनात होगा कर्मचारी, थाना प्रभारी को फटकार के बाद आरोपी के खिलाफ दर्ज किया गया प्रकरण

भोपाल। संभागायुक्त संजीव सिंह के कार्यालय में हर मंगलवार होने वाली जनसुनवाई में पुलिस (Bhopal News) की तरफ से सुरक्षा की चूक पर थाना प्रभारी केजी शुक्ला को फटकार लगी है। इस कारण अब हर मंगलवार जनसुनवाई में थाने की तरफ से एक कर्मचारी कलेक्टर और कमिश्रर कार्यालय में विशेष तौर पर सुरक्षा के लिए तैनात रहेगा। इधर, पुलिस ने आगजनी करने वाले वृद्ध के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया है।
कार्यालय में आग बुझाने वाले संयंत्र भी नहीं थे
कोहेफिजा (Kohefiza) थाना पुलिस के अनुसार विदिशा (Vidisha) जिले के गंजबसौदा तहसील स्थित सियारी गांव में रहने वाला राम सिंह अहिरवार (Ram Singh Ahirwar) उम्र 65 साल को आगजनी के प्रकरण 556/25 में गिरफ्तार किया गया। वह 09 सितंबर को जनसुनवाई में पहुंचा था। उसको तीसरे नंबर पर जाना था। लेकिन, वह पहले जाने की जिद कर रहा था। उसके गांव में उसे 2021 में पट्टा निरस्त करके गांव की सड़क बना दी थी। जिस कारण वह कमिश्रर कार्यालय (Commissioner Office) में कई सप्ताह से अपने आवेदन पर निराकरण की मांग को लेकर चक्कर काट रहा था। वह 09 सितंबर को पेट्रोल लेकर पहुंचा था। जिसको छिड़कने के बाद उसने आग लगा दी थी। इतना ही नहीं उसने डंडे से बिजली के बोर्ड में प्रहार कर दिया था। जिस कारण बिजली भी गुल हो गई थी। कार्यालय में आग बुझाने वाले संयंत्र भी नहीं थे। जिस कारण आग ने विकराल रूप ले लिया था। मौके पर निगम की दमकले पहुंची थी। इधर, घटना के बाद थाना प्रभारी केजी शुक्ला (TI KG Shukla) को जमकर आला अधिकारियों की फटकार झेलना पड़ी। जिसके बाद वे सक्रिय हुए और उन्होंने वृद्ध को गिरफ्तार कर लिया। इस विवाद के कारण जनसुनवाई भी बाधित हो गई थी। हालांकि पुलिस ने सरकारी काम में बाधा पहुंचाने समेत अन्य धाराओं को नहीं लगाया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।