Bhopal News: गलत ट्रेन में बैठी थी,परिजनों ने थाने में दर्ज कराया था गुमशुदगी के बाद अपहरण का प्रकरण

भोपाल। लापता दो नाबालिग किशोरियों को सकुशल बरामद कर लिया गया है। वे दोनों ट्रेन में बैठने के बाद रास्ता भटक गई थी। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कोहेफिजा थाना क्षेत्र की है। ऐसा पुलिस को उन्होंने बयानों में बताया है। पुलिस ने उन्हें परिजनों को सौंप दिया है।
काम करने के बाद घूमने निकली थी
कोहेफिजा (Kohefiza) थाना पुलिस के अनुसार गांधी नगर (Gandhi nagar) इलाके में रहने वाली 15 और 17 वर्षीय नाबालिग लड़कियां लालघाटी स्थित ग्रीन एवर्स कॉलोनी (Green Avers Colony) में स्थित बंगलों में साफ-सफाई का काम करती थीं। यहां से काम खत्म करने के बाद एक साथ हमेशा घर जाती थी। लेकिन, 18 सितंबर को दोनों एक साथ घर के लिए निकली। हालांकि वह घर नहीं पहुंची। जिसके बाद दोनों नाबालिगों के परिजनों ने यहां-वहां उन्हें तलाशा। जब अपने स्तर पर तलाश नहीं पाए तो थाने पहुंचकर उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को संदेहास्पद मानते हुए अपहरण का भी प्रकरण दर्ज कर लिया था। पुलिस ने नाबालिगों के मोबाइल (Mobile) की लोकेशन निकाली। तब पता चला कि वे सागर जिले में हैं। इसके बाद पुलिस की टीम सागर (Sagar) के मकरोनिया पहुंची। यहां से पुलिस ने दोनों नाबालिगों को सुरक्षित बरामद कर लिया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह काम खत्म करने के बाद घुमने निकली थी। पहले सीहोर पहुंची और लौटते वक्त गलत ट्रेन (Train) में वह दोनों सवार हो गई थी। जिस कारण वह वह सागर पहुंच गई।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।