Bhopal News: सजायाफ्ता जेल बंदी की मौत

Share

Bhopal News: कैंसर की गंभीर बीमारी से जूझ रहा था, न्यायिक जांच के आदेश

Bhopal News
हमीदिया हॉस्पीटल

भोपाल। बैतूल जिला अदालत से सजायाफ्ता जेल बंदी की हमीदिया अस्पताल से मौत हो गई। उसे कैंसर का गंभीर रोग था। यह मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के गांधी नगर थाना क्षेत्र का है। मौत के इस मामले में प्रशासन की तरफ से न्यायिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

आजीवन कारावास की काट रहा था सजा

गांधी नगर (Gandhi Nagar) थाना पुलिस के अनुसार विजय सिंह (Vijay Singh) पिता मधुजी पंडाग्रे उम्र 31 साल बैतूल (Betul)  जिले के बैतूल बाजार का रहने वाला था। विजय सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हुआ था। जिसमें उसे कोर्ट (Court) की तरफ से जून, 2024 में दोषी करार दिया गया था। उसे कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। वह फैसले के बाद से नर्मदापुरम स्थित केंद्रीय जेल (Central Jail) में सजा काट रहा था। वहां स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान पता चला कि उसे कैंसर रोग हैं। उसकी अवस्था नाजुक होने पर जेल मुख्यालय ने उसे स्वास्थ्य परीक्षण के लिए ईदगाह हिल्स स्थित जवाहर लाल नेहरु कैंसर अस्पताल (Jawaharlal Nehru Cancer Hospital) में भर्ती कराया गया था। उसको जुलाई, 2024 में भोपाल केंद्रीय जेल में स्थानांतरित कर दिया गया था। उसका तभी से इलाज चल रहा था। जेल बंदी को 17 दिसंबर के दिन अचानक सांस लेने में तकलीफ महसूस हुई। उसे हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान 18 दिसंबर को उसकी मौत हो गई। गांधी नगर पुलिस ने मर्ग 63/25 कायम कर जांच शुरु कर दी है। मौत के संबंध में नियमानुसार जेल प्रबंधन की तरफ से परिजनों को जानकारी भी दे दी गई है।

यह भी पढ़ें:   Indore Honey Trap: जेलर को क्लीन चिट, वायरल करने वाले की शामत

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!