Bhopal News: चार इमली के नजदीक एकांत पार्क के भीतर हुई वारदात, अब तक आरोपी का नहीं मिला सुराग

भोपाल। विधि विभाग में तैनात एक महिला स्टेनों के साथ पार्क में अभद्रता की गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के हबीबगंज थाना क्षेत्र की है। वारदात जिस पार्क में हुई वहां राज्य प्रशासनिक विभाग के कई आला अधिकारी भी मॉर्निग वॉक करने आते हैं। मामले की जांच हबीबगंज थाना पुलिस कर रही है। वह अभी तक अश्लील हरकत करने वाले आरोपी के संबंध में जानकारी नहीं जुटा सकी है।
एकांत पार्क में हुई वारदात
हबीबगंज (Habibganj) थाना पुलिस के अनुसार पीड़िता की उम्र 48 साल है। वह चार इमली में रहती है। पीड़िता विधि विभाग (Law Department) में स्टेनो के पद पर तैनात है। वह हर रोज चार इमली के नजदीक प्रतिदिन मॉर्निग वॉक करने जाती है। वह 06 अप्रैल की सुबह लगभग छह बजे टहलने के लिए एकांत पार्क (Ekant Park) में आई थी। तभी एक मनचले ने उसको दबोच लिया। महिला के सीने में बुरी नीयत से टच किया और भाग गया। पुलिस ने बताया कि यह वारदात 05 अप्रैल की सुबह हुई थी। हालांकि इस घटना की रिपोर्ट पुलिस ने अगले दिन शाम लगभग सात बजे दर्ज की है। मामले की जांच एसआई मुक्ता शर्मा (SI Mukta Sharma) कर रही हैं। हबीबगंज थाना पुलिस ने प्रकरण 193/25 दर्ज कर लिया है और पार्क के आस—पास लगे कैमरों की मदद से अश्लील हरकत करने वाले आरोपी की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।