Bhopal News: नंदन रिसोर्ट में ज्यादती की कोशिश

Share

Bhopal News: कोल्डड्रिंक में शराब मिलाकर पिलाई, गंदी हरकत की वीडियो बनाई, डेढ़ महीना पूर्व हुई थी वारदात

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। नंदन रिसोर्ट में एक महिला के साथ दो युवकों ने ज्यादती की कोशिश की। ऐसा करने से पहले उसे शराब पिलाई गई थी। जब युवक अभद्रता कर रहे थे तब उसकी एक सहेली अपने एक ब्यॉयफ्रेंड की मदद लेकर उसका वीडियो बना रही थी। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र की है। वारदात लगभग डेढ़ महीना पुरानी है। जिसमें पुलिस ने अब प्रकरण दर्ज किया है। एफआईआर में देरी को लेकर पुलिस का कहना है कि पहले दोनों पक्षों के बीच समझौते की बात चल रही थी।

कोल्डड्रिंक में शराब मिलाकर पिलाई

खजूरी सड़क (Khajuri Sadak) थाना पुलिस के अनुसार पीड़िता की उम्र 36 साल है। वह काउंसलिंग का काम करती है। इससे पहले वह एमपी नगर (MP Nagar) स्थित एकेडमी में जॉब करती थी। वहां साथ में काम करने वाले कर्मचारियों और सहेलियों ने पार्टी नंदन रिसोर्ट (Nandan Resort) में 12 जुलाई को आयोजित की थी। वहां वह पहुंची तो उसे गुपचुप तरीके से कोल्डड्रिंक में शराब मिलाकर पिलाई गई। उसे इस बात का अहसास होता तब तब उनके साथ मौजूद आरोपी सिद्धार्थ ठाकुर (Siddarth Thakur) और रोहित रघुवंशी (Rohit Raghuvanshi) उसके साथ गंदी हरकतें करने लगे। दोनों ने उसे आगे—पीछे से दबोचते हुए शरीर में यहां—वहां हाथ लगाना शुरु कर दिया। यह सब करते वक्त उसके साथ पार्टी में मौजूद सहेली संजना अग्रवाल (Sanjana Agrawal)  वीडियो (Video) बना रही थी। ऐसा करने के लिए उसकी दूसरी सहेली गुल नेमा (Gul Nema) भी उकसा रही थी। मामले में पांचवां आरोपी नीतेश हैं। वह सभी आरोपियों के साथ में उनकी मदद कर रहा था। पीड़िता इससे पहले थाने नहीं आई थी। वह अपने स्तर पर ही वीडियो देखने के बाद उस मामले के खिलाफ शिकायत करने की बात बोल रही थी। जिस कारण दोनों पक्षों के बीच कई दिनों से सुलह की कोशिश चल रही थी। खजूरी सड़क थाना पुलिस का कहना है कि इस मामले में प्रकरण 199/25 दर्ज कर लिया है। एफआईआर एसआई प्रभावती शर्मा (SI Prabhawati Sharma) ने दर्ज की है। अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: घर में घुसकर लूटपाट की कोशिश

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!