Bhopal Kidnapping News: प्रेम विवाह से नाराज होकर दिया वारदात को अंजाम, पुलिस ने किडनैप करके मारपीट करने का दर्ज किया प्रकरण

भोपाल। प्रेम विवाह करने वाली युवक-युवती को किडनैप कर लिया गया। आरोपी चार पहिया वाहन पर सवार होकर उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले से आए थे। यह वारदात भोपाल (Bhopal Kidnapping News) शहर के कोलार रोड थाना क्षेत्र की है। आरोपियों के चंगुल से छूटकर युवती ललितपुर स्थित थाने पहुंच गई थी। वहीं अगवा युवक को आरोपी विदिशा में मारपीट करके उसे फेंक गए थे। पुलिस ने इस मामले में अपहरण करके बंधक बनाने और मारपीट समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
प्रेम विवाह करने से युवती के परिजन थे नाराज
कोलार रोड (Kolar Road) थाना पुलिस के अनुसार सरवन विश्वकर्मा (Sarvan Vishwakarma) पुत्र लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा उम्र 27 साल राजहर्ष कॉलोनी (Rajharsh Colony) में रहता है। वह मजदूरी करता है और मूलत: विदिशा (Vidisha) जिले का रहने वाला है। उसकी दोस्ती उत्तर प्रदेश (UP) के ललितपुर (Lalitpur) में रहने वाली हाजरा से हो गई थी। हाजरा ने परिवार से छुपकर एक साल पहले सरवन विश्वकर्मा के साथ शादी कर ली। इस बात से हाजरा के मायके वाले काफी नाराज चल रहे थे। वह सरवन विश्वकर्मा को तलाशते हुए 13 सितंबर को उससे टकरा गए। आरोपियों में शामिल अलाउद्दीन, गफूर, अजहर उद्दीन, रहमान व अन्य साथी कार (Car) से आए थे। आरोपियों ने पहले तो सरवन को घर के बाहर जमकर पीटा और उससे फोन कराकर हाजरा को बुला लिया। इसके बाद दोनों को बंधक बनाकर आरोपी अपने साथ ले गए। रास्ते भर आरोपी सरवन विश्वकर्मा को पीटते रहे। इसके बाद विदिशा (Vidisha) जिले में उसे रास्ते में फेंककर चले गए।
पुलिस के पास ऐसे पहुंचा था मामला
कोलार रोड थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी हाजरा को कार से अगवा करके अपने साथ ललितपुर (Lalitpur) ले गए थे। वह सरवन विश्वकर्मा को चाहती थी। इसलिए वह चुपचाप घर से भागकर सीधे ललितपुर पुलिस थाने पहुंच गई। यहां उसने पूरा घटनाक्रम बताते हुए जान का खतरा बताया। इस कारण ललितपुर पुलिस उसको पुलिस पहरे में लेकर कोलार रोड थाने में 20 सितंबर को पहुंची। यहां पूरी कहानी सुनने के बाद सरवन विश्वकर्मा को विदिशा से भोपाल बुलाकर प्रकरण दर्ज कर लिया गया। कोलार रोड थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट, अपहरण समेत अन्य धाराओं के तहत प्रकरण 554/25 दर्ज किया है। पुलिस की टीम अब आरोपियों की तलाश में उत्तर प्रदेश के ललितपुर जाएगी।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।