Bhopal News: पैसा देने के बहाने बुलाकर अपने दो साथियों के साथ दिया वारदात को अंजाम

भोपाल। उधारी की रकम मांगने पर हुए विवाद में तीन युवकों ने मिलकर एक युवक को छुरी मारकर जख्मी कर दिया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के टीला जमालपुरा थाना क्षेत्र में हुई है। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
अपना पैसा वापिस मांगने पर हुआ हमला
टीला जमालपुरा (Teela Jamalpura) थाना पुलिस के अनुसार कैफ अहमद (Kaif Ahemad) पिता निसार अहमद उम्र 21 साल गौतम नगर (Gautam Nagar) थाना क्षेत्र स्थित नारियलखेड़ा में रहता है। वह एयरटेल कंपनी (Airtel Company) में जॉब करता है। उसने कुछ महीने पहले तन्नू को 20 हजार रुपए उधार दिए थे। यह रकम उसने चेक लेकर दी थी। इसमें से आठ हजार रुपए तन्नू से लेना बाकी था। जिसको लेकर कैफ अहमद ने उसको बोला था। उसके पास 13 अगस्त की रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे उसका कॉल आया। वह बोला काजीकैंप के नजदीक तलब होटल (Talab Hotel) में आकर रकम ले जाए। यह सुनकर कैफ अहमद वहां चला गया। वहां पर तन्नू अपने दो अन्य साथियों के साथ खड़ा था। उसने छुरी निकालकर दाहिनी हाथ में वार कर दिया। इसके अलावा दो अन्य साथियों ने डंडे से उसको मारपीट करके जख्मी कर दिया। रिश्तेदारों को कैफ अहमद ने यह हमले की जानकारी दी। उसका हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) में मेडिकल कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में 14 अगस्त को प्रकरण 222/25 दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।