Bhopal News: जीजा—साली पर डंडे से जानलेवा हमला

Share

Bhopal News: बारिश के जमा पानी से तेज रफ्तार से निकाली कार के कारण भीग गया था पीड़ित परिवार, विरोध करने पर हाथापाई की

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। डंडे से वार करके जीजा—साली का सिर फोड़ दिया गया। विवाद बारिश का पानी उछालने को लेकर हुई कहासुनी से शुरु हुआ था। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में हुई है। पुलिस ने इस मामले में जिन व्यक्तियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है उनकी कार का नंबर है। अभी आरोपियों की पहचान होना बाकी है।

डैम घुमकर वापस लौटते समय हुई वारदात

जहांगीराबाद (Jahangirabad) थाना पुलिस के अनुसार आमिर खान (Amir Khan) पिता अहसान खान उम्र 32 साल ऐशबाग (Aishbag) थाना क्षेत्र स्थित बाग फरहत अफजा में रहते हैं। वे बहन राना खान, पत्नी तसलीम खान और साली शायना खान समेत अन्य के साथ 29 जुलाई को कलियासोत डैम (Kaliyasot Dam) घुमकर वापस लौट रहे थे। शाम लगभग पांच बजे जब उनकी कार (Car) करिश्मा पार्क (Karishma Park) के पास पहुंची तो पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने जोरदार तरीके से सड़क पर पानी को उड़ा दिया। यह देखकर आमिर खान ने इस बात पर आपत्ति जताई। इसके बाद आरोपी वाहन एमपी—04—व्ही—9715 में सवार आरोपी वापस लौटे। उन्होंने विरोध करने पर गाली—गलौज करते हुए मारपीट शुरु कर दी। आरोपियों ने कार से डंडा निकालकर आमिर खान को मारा। बीच में साली बचाने आई तो उसे भी वह लग गया। मौके पर भाई शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को हस्तक्षेप के लिए बुलाया। वह आया तो आरोपियों ने उसको भी डंडे से पीट दिया। उसे गंभीर हालत में चरक अस्पताल (Charak Hospital) में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण 255/25 दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: कार का सौदा किसी से किया बेचा दूसरे को

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!