Bhopal Newsपत्नी के मायके जाने से दुखी पति ने फांसी लगाई

Share

Bhopal News: शराब पीने की बुरी लत के कारण घर में होती थी कलह, पुलिस को नहीं मिला सुसाइड नोट

Bhopal News
जनहित में संदेश: आत्महत्या के विचार आना मानसिक अवसाद के लक्षण है। अकेलापन, खामोशी, चिढ़चिढ़ापन, गुस्सा आना उसके लक्षण हैं। ऐसी अवस्था में परिवार से बातचीत करें और चिकित्सकों से सलाह अवश्य ले।

भोपाल। पत्नी के मायके जाने से दुखी होकर एक व्यक्ति ने फांसी लगा ली। हालांकि पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की हबीबगंज थाना पुलिस कर रही है। शव पीएम के लिए भेज दिया गया है।

बुरी लत के चलते पत्नी चली गई थी मायके

हबीबगंज (Habibganj) थाना पुलिस के अनुसार सुरेश शिंदे (Suresh Shinde) पिता बनारसीलाल शिंदे उम्र 33 साल अरेरा कॉलोनी (Arera Colony) ई—4 के नजदीक सरस्वती विद्या मंदिर (Saraswati Vidya Mandir) के पास रहता हैं। उसके पिता बनारसी लाल शिंदे (Banarsi Lal Shinde) सरस्वती विद्या मंदिर में चौकीदारी का काम करते हैं। जबकि सुरेश शिंदे सैलून की दुकान में काम करता था। वह अत्याधिक मात्रा में शराब का सेवन करता था। जिस कारण उसकी पत्नी के साथ उसकी कलह होती थी। उसकी इसी बुरी लत के चलते पत्नी उसको छोड़कर मायके चली गई थी। उसे फांसी के फंदे पर सबसे पहले भाई श्याम शिंदे (Shyam Shinde) ने लटका पाया। उसने 17 सितंबर की दोपहर दो बजे इस बात की खबर पुलिस को भी दी। मामले की जांच एसआई शिव भानू सिंह (SI Shiv Bhanu Singh) कर रहे है। हबीबगंज थाना पुलिस ने मर्ग 40/25 कायम कर लिया है। पुलिस का कहना है कि अभी प​त्नी के बयान दर्ज नहीं हुए हैं। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद वह जांच के बिंदु तय करेगी।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

यह भी पढ़ें:   Bhopal Rape News: शादी का वचन देकर बनाए संबंध, अब दूसरे से कर रहा बंधन

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!