Bhopal Crime: पति ने पत्नी की नाक पर मारा चाकू

Share

पति—पत्नी के कलह से जुड़े दो मामले थाने पहुंचे

Bhopal Crime
सांकेतिक चित्र

भोपाल। पति—पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद पति ने पत्नी की नाक पर चाकू मारकर हमला (Bhopal Husband Attack Case) कर दिया। घटना मध्य प्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) की है। इधर, एक अन्य पति—पत्नी से जुड़ा मामला (Bhopal Attack On Wife Case) थाने पहुंचा है। पुलिस ने दोनों घटनाओं पर आरोपी पति (Bhopal Husband Case) के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

बैरागढ़ थाना पुलिस ने द क्राइम इंफो डॉट कॉम को बताया कि 8 जून की रात साढ़े ग्यार​ह बजे की है। यहां वनट्री हिल्स में देवेन्द्र परवानी (Devendra Parvani) का परिवार रहता है। देवेन्द्र शराब के नशे में घर पहुंचा था। नशा करके आने पर पति से उसकी नोक झोक हो गई। जिसके बाद आवेश में आकर देवेन्द्र ने घर में रखा सब्जी काटने का चाकू उठाकर दो वार (Bhopal Husband Ne Chaku Mara) किए। एक वार पत्नी मोनी परवानी (Moni Parvani) के गर्दन के पीछे तो दूसरा वार उसकी नाक (Bhopal Patni Ki Nak Par Chaku Se Hamla) पर लगा। पुलिस ने मोनी परवानी की शिकायत पर आरोपी पति देवेन्द्र के खिलाफ धारा 294/324/506 (गाली—गलौज, धारदार हथियार से हमला और धमकाने) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बेटे के बहाने पति पर कसी थी फब्ती
हनुमानगंज थाना पुलिस ने हसमा पति अनस उम्र 20 साल की शिकायत पर पति के खिलाफ धारा 294/323 (गाली—गलौज और मारपीट) के तहत प्रकरण दर्ज किया है। घटना 8 जून की शाम 6 बजे की है। हसमा गुरुनानक कॉलोनी में स्थित मायके में रह रही थी। पति वहां पहुंचा और वह बोला कि वह उसके बेटे को लेने आया है। पत्नी ने ताना मार दिया कि पत्नी की जरुरत नहीं है क्या। इसी बात पर गुस्साए पति ने उसको पीट (Bhopal Husband Beaten Case) दिया। हसमा को उंगली में गंभीर चोट आई है। उसको बचाने के लिए उसकी बहन शहनाज, शकीला आई तो उनसे भी धक्का—मुक्की की गई।
खबर को शेयर करें
क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:   MP Panchayat Scam: सरपंच और सचिव ने कागजों में बना दी बिल्डिंग
Don`t copy text!