Bhopal News: बलात्कार के आरोपों में जेल से एक दिन पहले ही छूटकर आया था, युवती ने खुदकुशी से पूर्व किया था हंगामा, निगरानी बदमाश की पत्नी और युवती को हिरासत में लिया

भोपाल। बलात्कार के मामले में फंसे होटल संचालक ने फांसी लगा ली। वह एक दिन पहले ही जमानत पर जेल से छूटकर आया था। उसके घर आते ही वह युवती भी पहुंची थी जिसने रिर्पाट दर्ज कराई थी। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के टीला जमालपुरा थाना क्षेत्र की है। परिवार ने युवती पर कई संगीन आरोप लगाए हैं। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद वह जांच के बिंदु तय करेगी।
युवती ने दर्ज कराया था बलात्कार का प्रकरण
थाना प्रभारी डीपी सिंह (TI DP Singh) के अनुसार पुतली घर के पास 25 वर्षीय फैजान हुसैन (Faizan Hussain) रहता है। वह होटल चलाता था। उसके खिलाफ थाने में प्रकरण दर्ज है। वह थाने की गुंडा सूची में भी शामिल था। फैजान हुसैन पांच भाई है। जिनमें तीन भाईयों के खिलाफ थाने में अलग-अलग मुकदमे हैं। फैजान हुसैन के खिलाफ एक युवती ने जुलाई, 2025 मेें बलात्कार का प्रकरण दर्ज कराया था। पीड़िता का आरोप था कि उसने शादी करने का झांसा देकर नाबालिग अवस्था में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे। जब वह वयस्क हुई तो शादी करने से मुकर गया। वह गिरफ्तार होकर जेल चला गया था। इसी प्रकरण में वह 21 अगस्त को हाईकोर्ट से जमानत में रिहा होकर आया था। अगले दिन उसकी वह प्रेमिका पहुंच गई। उसके साथ स्टेशन बजरिया (Station Bajaria) इलाके के एक बदमाश की पत्नी साथ में थी। उसने यह बोलकर काफी हंगामा किया कि उसे अभी निकाह करना होगा। वह परिवार की समझाईश के बाद उस दिन चली गई थी।उसके जाने के बाद फैजान हुसैन ने 23—24 अगस्त की दरमियानी रात फांसी पर झूल गया। यह बात उसकी प्रेमिका और उसके साथ आई रिमसा खान (Rimsa Khan) नहीं जानती थी। पुलिस मौके पर पहुंची और उसे पकड़कर अपने साथ ले गई। पुलिस ने शव फांसी के फंदे से उतारकर पीएम के लिए भेज दिया। टीला जमानपुरा पुलिस ने मर्ग 12/25 कायम कर लिया। पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर मृतक की पत्नी और उसकी सहेली रिमसा खान के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का प्रकरण दर्ज कर लिया है। रिमसा खान का पति दानिश खान (Danish Khan) है जो स्टेशन बजरिया (Station Bajaria) थाना क्षेत्र का निगरानी बदमाश है। वह फिलहाल रिमसा खान के साथ ऐशबाग (Aishbag) थाना क्षेत्र स्थित बाग फरहत अफजा में रहती है। परिवार ने पुलिस को बताया कि जब फैजान हुसैन जेल में था तब उसकी प्रेमिका अक्सर आती थी। इसी मुलाकात के दौरान उसने जमानत दिलाने में मदद करने और शादी करने के करार पर सहमति दी थी। जिसके बाद मृतक की प्रेमिका ने हाईकोर्ट में भी आरोपी के खिलाफ पक्ष में शपथ पत्र दिया था। जिस कारण वह जमानत में आया था। लेकिन, उसकी प्रेमिका रकम ज्यादा देने और तुरंत शादी करने का दबाव बना रही थी।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।