Bhopal News: दो लावारिस कारों से अवैध शराब का जखीरा मिला

Share

Bhopal News: लॉक खोलने के बाद कारों के भीतर से 68 हजार रुपए की शराब बरामद

Bhopal News
ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश में सभी शराब दुकानें बंद रहेगी। इसलिए तस्करों की तरफ से इस अवसर पर मुनाफा कमाने अवैध तरीके से शराब का भंडारण किया जा रहा था। ऐसा ही एक मामले का खुलासा भोपाल (Bhopal news) शहर की गोविंदपुरा थाना पुलिस ने किया है। पुलिस को दो लावारिस कारें मिली थी। जिसके भीतर 68 हजार रुपए की अवैध शराब बरामद की गई।

मैकेनिक को बुलवाकर लॉक खुलवाया

गोविंदपुरा (Govindpura) थाना पुलिस के अनुसार यह कारें साकेत नगर (Saket Nagar) स्थित पंचवटी मार्केट (Panchwati Market) के पास मिली थी। क्रेटा कार (Creta car) एमपी-04-सीटी-8786 और मारुति कंपनी की स्टीम कार एमपी-04-सीए-3367 मिली थी। इन दोनों कारों को स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा तैयारियों को देखते हुए संदिग्ध माना गया। उसकी तलाशी लेने के लिए कार का लॉक खुलवाने मैकेनिक को बुलाया गया। लॉक खोलने के बाद क्रेटा कार के भीतर से 12 पेटी शराब मिली। जिसकी कीमत 45 हजार रुपए पुलिस ने बताई। शराब की बोतल में राजगढ़ में निर्मित होने की स्लीप लगी थी। इसी तरह स्टीम कार (Steam Car) के भीतर से पांच पेटी अलग-अलग प्रकार की शराब (Liquor) मिली। जिसकी कीमत 23 हजार रुपए हैं। पुलिस ने दोनों कारों से अवैध शराब की बरामदगी के बाद अलग-अलग आबकारी के दो प्रकरण दर्ज किए हैं। पुलिस का कहना है कि कार मालिकों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। जिसके बाद पता चल सकेगा कि इन वाहनों से कौन व्यक्ति शराब की तस्करी कर रहा था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: बलात्कार की एफआईआर कराने वाली पीड़िता के घर हमला

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!