Bhopal News: गुम मोबाइल पीडि़तों को सौंपे, सीईआईआर पोर्टल में हुई थी दो दर्जन से अधिक शिकायतें

भोपाल। सीईआईआर पोर्टल में मोबाइल चोरी होने की शिकायतों में पुलिस विभाग की तरफ से समाधान किया जा रहा है। एक सप्ताह के भीतर में पुलिस ने तीन दर्जन से अधिक मोबाइल बरामद कर लिए हैं। भोपाल (Bhopal News) शहर के हबीबगंज के बाद अब गोविंदपुरा थाना पुलिस ने मोबाइल वापस करने की कार्रवाई की है।
बरामद मोबाइल मालिकों को लौटाए
गोविंदपुरा (Govindpura) थाना पुलिस के अनुसार बरामद मोबाइल (Mobile) की कीमत पांच लाख, 35 हजार रुपए हैं। पुलिस ने गुम 25 मोबाइल फोन बरामद करके उनके मालिकों को वापस लौटा दिया है। दरअसल, गोविंदपुरा थाना क्षेत्र में दो साप्ताहिक हाट लगते हैं। जिस कारण यहां अधिकांश वारदातें मोबाइल गुम होने की आई थी। सायबर क्राइम (Cyber Crime) की मदद से सीईआईआर पोर्टल (CEIR Portal) में दर्ज शिकायतों के समाधान के प्रयास किए जा रहे थे। लोकेशन के आधार पर जानकारी मिलने के बाद यह गुम मोबाइल पीडि़तों को सौंपे गए। इससे पहले हबीबगंज (Habibganj) थाना पुलिस ने 18 मोबाइल जो करीब चार लाख रुपए के थे वापस लौटाए थे।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।