Bhopal News: जवाहर स्कूल की बस पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त

Share

Bhopal News: दुर्घटना के वक्त बस में बच्चे नहीं थे,  वाहन चालक बुरी तरह से जख्मी

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। जवाहर लाल सीनियर स्कूल की बस पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना के वक्त बस में बच्चे नहीं थे। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र में हुई है। किसी तरह के जनहानि के समाचार नहीं हैं। हादसे में बस चालक के अलावा महिला बस कंडक्टर जख्मी हुई है।

सडक़ किनारे लगे पेड़ से टकराई बस

गोविंदपुरा (Govindpura) थाना पुलिस के अनुसार सडक़ दुर्घटना 07 अगस्त की दोपहर लगभग ढ़ाई बजे हुई थी। हादसा भेल चिल्ड्रन पार्क (BHEL Children Park) के पास चौराहे पर हुआ था। बस को जोरदार नाम का एक व्यक्ति चला रहा था। वह बस चलाते हुए अवधपुरी से गोविंदपुरा थाने की तरफ जा रहा था। उसको भीतर से बैचेनी हुई और बस (Bus) से संतुलन खो बैठा। इसके बाद वाहन सीधे सडक़ किनारे लगे पेड़ से जा टकराया। बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से चपटा हो गया था। जिस कारण वाहन चालक को निकालने में काफी मेहनत करना पड़ी। घायल को कैरियर अस्पताल (Career Hospital) में भर्ती कराया गया है। वह बातचीत करने की अवस्था में नहीं है। बस में सवार महिला कंडक्टर सरिता को सिर में चोट आई है। पुलिस के समक्ष दोनों घायलों ने किसी तरह की कार्रवाई से इंकार कर दिया है। हादसे को लेकर जवाहर स्कूल (Jawahar School) प्रबंधन को पुलिस ने सूचित कर दिया है।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: किराए की रकम को लेकर वृद्धा को पीटा

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!