Bhopal News: मंत्रालय में तैनात कर्मचारी की कार का लॉक तोड़कर चोरी

Share

Bhopal News: आयुक्त कार्यालय में तैनात प्रयोजन अधिकारी के घर के बाहर खड़ी थी कार

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मंत्रालय में तैनात एक अधिकारी की कार का लॉक तोड़कर कीमती उपकरण बदमाश चोरी कर ले गए। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कमला नगर थाना क्षेत्र की है। जिसमें पुलिस ने सादा चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। घटना के वक्त अधिकारी का बेटा घर पर था। लेकिन, बारिश के कारण उसे वारदात होने से संबंधित जानकारी नहीं मिली।

तीन घंटे के भीतर हुई थी वारदात

कमला नगर थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 18 मार्च को हुई थी। जिसकी एफआईआर थाने में प्रफुल्ल जोशी पिता स्वर्गीय डॉक्टर प्रभाकर जोशी उम्र 57 साल ने दर्ज कराई। वे कोटरा सुल्तानाबाद स्थित सरकारी आवास में रहते हैं। प्रफुल्ल जोशी (Prafull Joshi) विकास आयुक्त कार्यालय में प्रयोजन अधिकारी है। वे घटना वले दिन अपनी कार एमपी—04—सीएफ—3951 पार्क करके इंदौर चले गए थे। घर पर बेटा डॉक्टर प्रियांश जोशी (Dr Priyansh Joshi) मौजूद था। कार के भीतर नया एयर कंडीशनर, कॉपर की ट्यूब के दो बंडल और इनवर्टर रखा हुआ था। शाम लगभग छह बजे बेटे ने देखा तो वह सुरक्षित था। लेकिन, रात साढ़े नौ बजे प्रफुल्ल जोशी घर आए तो उन्हें कार का गेट खुला मिला। जबकि भीतर रखा सारा सामान भी गायब था। पुलिस ने इस मामले में 137/23 धारा 379 खुले स्थान से चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   अमिताभ के शो में जीते थे 50 लाख अब गबन की आरोपी है ये तहसीलदार
Don`t copy text!