Bhopal News: मंडी बोर्ड संयुक्त संचालक की कार से जेवरात-पर्स चोरी

Share

Bhopal News: सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद वारदात करने वाला संदेही, एक सप्ताह बाद दर्ज हुआ मुकदमा

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मंडी बोर्ड में पदस्थ संयुक्त संचालक की कार से सोने-चांदी के जेवरात और पर्स चोरी चला गया। जिस वक्त वारदात हुई उस वक्त सीसीटीवी कैमरे वहां लगे थे। इसलिए पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के छोला मंदिर थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने एक सप्ताह बाद इस मामले में प्रकरण दर्ज किया है।

विदिशा मंडी का निरीक्षण करने गई थीं

छोला मंदिर (Chhola Mandir) थाना पुलिस ने बताया कि सविता झानिया (Savita Jhania) पति अंतिम कुमार उम्र 43 साल मंडी बोर्ड में संयुक्त संचालक के पद पर तैनात हैं। वे हबीबगंज थाना क्षेत्र स्थित शिवाजी नगर (Shivaji Nagar) में रहती हैं। वे 04 सितंबर को वह विदिशा मंडी (Vidisha Mandi) का निरीक्षण करने गई थीं। वहां से लौटते वक्त शाम करीब सात बजे सविता झानिया अयोध्या बायपास स्थित सीएनजी पंप (CNG Pump) पर रूकीं थीं। इस दौरान वह मोबाइल पर बात करने के लिए कार से उतर गईं। जबकि कार (Car) का ड्राइवर लघुशंका के लिए चला गया। इसी दौरान कार का गेट खुला पाकर कार की सीट पर रखा पर्स (Purse) बदमाश चोरी कर ले गया। उसमें सोने का मंगलसूत्र, सोने की बालियां और आईडी समेत अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। चोरी की वारदात के बाद उन्होंने पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जिसमें एक व्यक्ति वारदात करते हुए कैद हो गया है। इस मामले में 11 सितंबर को थाने पहुंचकर उन्होंने प्रकरण 499/25 दर्ज कराया। पुलिस का कहना है कि पीड़िता अपने स्तर पर संदेही का पता लगा रही थी। उन्होंने थाने में आकर शिकायत दर्ज नहीं कराई थी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: बड़ी मशक्कत के बाद महिला की हुई एफआईआर दर्ज

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!