Bhopal Fraud News: किराए का कमरा दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा

Share

Bhopal Fraud News: ई—एफआईआर की जांच के बाद पुलिस ने कंसल्टेंट कंपनी के संचालक पर दर्ज किया प्रकरण

Bhopal Fraud News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई।

भोपाल। बहन की शादी के लिए किराए का कमरा लेने के लिए कंसल्टेंट एजेंसी से मदद मांगना एक युवती को महंगा पड़ गया। उसे कमरा दिखाया भी गया और जिसके बाद दो किस्त में उसने ब्रोकर को पैसा खाते में ट्रांसफर कर दिया। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal Fraud News) शहर की ऐशबाग थाना पुलिस कर रही है। उसके बाद आरोपी का फोन नंबर ही बंद हो गया। घटना लगभग आठ महीना पूर्व हुइ्र थी। जिसकी एफआईआर के लिए पीड़ित कई थानों के चक्कर काटती रही। आखिरकार उसने सायबर क्राइम के हेल्पलाइन में जाकर इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई।

बहन की शादी के लिए लिया था फ्लैट

ऐशबाग (Aishbag) थाना पुलिस के अनुसार प्रिया बघेरवाल (Priya Bagherwal) पिता मुकेश मुकेश बघेरवाल उम्र 22 साल अशोका गार्डन स्थित गोविंद गार्डन (Govind Garden) में रहती है। वह कोचिंग में पढ़ाती है। पुलिस ने बताया कि प्रिया बघेरवाल की बहन की शादी थी। जिस कारण उसे किराया पर फ्लैट चाहिए था। उसने गुगल पर जाकर संपर्क किया तो उसे चार मोबाइल नंबर मिले। इसमें संपर्क करने पर वह एनएसएस ग्रुप रियल स्टेट (NSS Group Real Estate)  कंसल्टेंट का बताया गया। संदेही संकल्प श्रीवास्तव (Sankalp Shrivastav) से पीड़ित की बातचीत हुई। उसने एमपी नगर स्थित एक मकान को दिखाया। जिसके बाद संकल्प श्रीवास्तव ने उसके मकान मालिक से बातचीत भी कराई। पीड़िता ने दो किस्त में संकल्प श्रीवास्तव केे बताए खाते में 18 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। यह रकम लेने के बाद उसने फोन बंद कर लिया। जिस कारण प्रिया बघेरवाल ने जाकर मकान मालिक से संपर्क किया। उसने बताया कि उसे कोई रकम नहीं मिली है। वह उस व्यक्ति को भी नहीं जानता है। जिसके बाद पीड़िता ने इस संबंध में पहले पुलिस थाने फिर एनसीसीआरपी पोर्टल (NCCRP Portal) पर जाकर शिकायत दर्ज की थी। यह जांच पहले सायबर क्राइम (Cyber Crime)  स्तर पर की गई। जिसके बाद केस डायरी अब ऐशबाग थाने को भेजी गई। आरोपी का बैंक खाता और मोबाइल कॉल डिटेल के जरिए पुलिस को पता चला है कि वह सीहोर (Sehore) जिले में रहता है। मामले की जांच एसआई प्रदीप मिश्रा (SI Pradeep Mishra) कर रहे है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण 352/25 दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: जिस नाबालिग ने फांसी लगाई उसके साथ हुआ था बलात्कार 

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Fraud News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!