Bhopal Fraud News: बैंक के लेखा-जोखा से सामने आई गड़बड़ी, बूटीक संचालिका के खिलाफ जालसाजी का प्रकरण दर्ज

भोपाल। बूटीक संचालिका और उसके बेटे को जालसाजी के मामले में गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपियों ने मकान किराए पर लिया था। जिसका भुगतान यूपीआई से वे करना बता रहे थे। यह घटना भोपाल (Bhopal Fraud News) शहर के बागसेवनिया थाना क्षेत्र की है। जब घर मालकिन की मां ने बैंक में जाकर पता लगाया तो मालूम हुआ कि जितने भी स्क्रीन शॉट यूपीआई भुगतान के भेजे गए थे वे जाली थे। पुलिस ने आरोपी मां-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
बैंक स्टेटमेंट से पता चला फर्जीवाड़ा
बागसेवनिया (Bagsewania) थाना पुलिस के अनुसार इस मामले की शिकायत अगस्त, 2025 में रेणु खंडेलवाल पत्नी कृष्ण कुमार खंडेलवाल उम्र उम्र 64 साल ने दर्ज कराई थी। वे परिवार के साथ नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले में रहती हैं। उनके पति कृष्ण कुमार खंडेलवाल (Krishna Kumar Khandelwal) विधि क्षेत्र में कार्य करते हैं। उन्होंने बताया कि उनका बागसेवनिया स्थित पेवल कॉलोनी (Pavel Colony) कटारा हिल्स में मकान हैं। यह डुप्लेक्स मकान उनके बेटे मयंक खंडेलवाल (Mayank Khandelwal) के नाम पर हैं। जिसे मई, 2021 में किराए से भावना आहूजा पति विजेंद्र आहूजा को दिया था। वह मूलत: कोलार रोड थाना क्षेत्र स्थित सी-सेक्टर दामखेड़ा (Damkheda) की रहने वाली हैं। भावना आहूजा (Bhavna Ahuja) ने जनवरी, 2023 तक नियमित किराया (Rent) दिया था। उसने फर्जीवाड़े की शुरुआत की तो उन्हें भी भरोसा नहीं हुआ। यह बात रेणु खंडेलवाल (Renu Khandelwal) को जुलाई, 2025 में पता चली। बैंक स्टेटमेंट से पता चला कि आरोपी भावना आहूजा ने जितने भी यूपीआई से भुगतान के स्क्रीन शॉट भेजे वह फर्जी थे। कुछ रिकॉर्ड उनके पास सुरक्षित थे बाकी डिलीट हो चुके थे। यह सारे स्क्रीन शॉट उनके बेटे शुभांग आहूजा (Shubhang Ahuja) के मोबाइल से भेजे जाते थे। उन्होंने अपना किराया निकाला तो पता चला कि आरोपी मां-बेटे ने तीन लाख, 58 हजार रुपये से ज्यादा की रकम नहीं दी है। शिकायत करने के बाद दोनों आरोपी मां-बेटे को पुलिस की तरफ से काफी अवसर दिए गए। इधर, पुलिस की जांच में भी सामने आ गया कि जितने भी यूपीआई ट्रांजेक्शन दिखाए गए वह जाली थे। जिस कारण बागसेवनिया थाना पुलिस ने लंबी जांच के बाद 27 जनवरी को आरोपी मां-बेटे के खिलाफ जालसाजी का प्रकरण 66/26 दर्ज कर लिया। आरोपी मां-बेटे पुलिस कार्रवाई में फंसता देखकर जहांगीराबाद इलाके में बूटीक चलाने लग गए थे। जिन्हें पकड़कर पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस के अनुसार भावना आहूजा के खिलाफ पूर्व में प्रकरण दर्ज हैं।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।