Indore Murder Case: पति—पत्नी ने चौकीदार को मार डाला

Share

जंगल में लकड़ी काटने से रोक रहा था चौकीदार, आरोपियों में आधा दर्जन लोग शामिल

Indore Murder Case
सां​केतिक चित्र

इंदौर। (Indore Crime News In Hindi) वन क्षेत्र में तैनात एक चौकीदार की निर्मम तरीके से हत्या (Forest Employee Murder Case) कर दी गई। मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) के इंदौर (Indore Murder Case) जिले का है। आरोपियों में पति—पत्नी समेत आधा दर्जन लोग शामिल है। यह आरोपी जंगल में लकड़ी काट रहे थे। जिन्हें चौकीदार ने रोका था। पुलिस ने हत्या का मामला (Indore Brutal Murder) दर्ज करके शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

जानकारी के अनुसार यह हत्याकांड सिमरोल इलाके की  है। यहां उमठ गांव से सटे जंगल में 60 वर्षीय अनिल (Anil) चौकीदारी करता था। जंगल में घुसे जयमल (Jaimal) पिता मेवाराम, पप्पू (Pappu) पिता मेवाराम, रेखा (Rekha) पति जयमल, शर्मिला पति पप्पू, कल्लू पिता दिलीप, सजनबाई पति मेवाराम और शांतिबाई पति कल्लू सागवान की लकड़ी काट रहे थे। चौकीदार ने इन लोगों को रोका तो सबने मिलकर हत्या कर दी। हत्या का यह मामला शुक्रवार को हुआ था।

टीआई लाईन अटैच

इधर, टाटपट्टी बाखल में स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हुए हमले के मामले में टीआई करणी सिंह शक्तावत (TI Karni Singh Shaktavat) को लाइन अटैच कर दिया गया है। यह मामला पूरे देश में चर्चित हैं। स्वास्थ्य विभाग का अमला कोरोना मरीज के टेस्ट के लिए गया था। डीआईजी सिटी हरिनारायण चारी मिश्र (IPS Harinarayan Chari Mishra) ने सिंह के स्थान पर छत्रीपुरा इलाके का टीआई आरएन भदौरिया (TI RN Bhadouriya) को बनाया है। भदौरिया इससे पहले सराफा थाने के प्रभारी थे। इस कार्रवाई को प्रशासनिक दृष्टि से की गई कार्रवाई बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cyber Crime: आक्सीजन कंस्ट्रेक्टर बेचने के नाम पर फर्जीवाड़ा

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!