Bhopal News: यासिन अहमद के करीबी दोस्त की दर्ज नहीं की थी एफआईआर

Share

Bhopal News: एक थाने के प्रभारी ने दो महीने पहले पीड़िता को भगा दिया, अब महिला थाने ने गुपचुप दर्ज किया प्रकरण, बलात्कार के आरोपी की दो गर्लफ्रेंड ने वायरल कर दिए थे वीडियो

Bhopal News
महिला थाना, जिला भोपाल — फाइल फोटो

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में सदस्य शारिक अहमद उर्फ मछली के भतीजे यासिन अहमद के कई छुपे राज एक—एक करके अब उजागर हो रहे हैं। ताजा मामला उसके करीबी दोस्त से जुड़ा है। जिसको भोपाल (Bhopal News) शहर के पिपलानी थाना पुलिस ने बलात्कार के प्रकरण में गिरफ्तार कर लगभग दस महीने पहले जेल में डाल दिया है। उसी मामले में आरोपी की दो गर्लफ्रेंड ने पीड़िता के अश्लील और आपत्तिजनक वीडियो और फोटो वायरल कर दिए थे। यह मामला तीन महीने पहले पिपलानी थाने में भी पहुंचा था। लेकिन, तब पीड़िता को चलता कर दिया था। अब उसी मामले में महिला थाना पुलिस ने दो दिन पूर्व गुपचुप प्रकरण दर्ज कर लिया है।

कॉलेज के युवाओं में इस तरह बना रखी हैं पैठ

महिला थाना पुलिस के अनुसार पीड़िता की उम्र 21 साल है। वह पिपलानी (Piplani) थाना क्षेत्र स्थित आनंद नगर (Anand Nagar) में रहती है। वह कॉलेज की छात्रा हैं। वह जहां ट्यूशन पढ़ने जाती थी उसके कोचिंग संचालक का करीबी दोस्त दिव्यांश अहिरवार (Divyansh Ahirwar)  था। उसने पीड़िता के साथ कई बार ज्यादती की थी। इस दौरान उसने कई वीडियो (Video) और फोटो भी खींच लिए थे। आरोपी इन्हें वायरल करने की धमकी देकर पीड़ित परिवार को ब्लैकमेल कर रहा था। परिवार ने बदनामी से बचने उसे रकम भी दी थी। जब परिवार परेशान हो गया तो सितंबर, 2024 में पीड़िता की शिकायत पर दिव्यांश अहिरवार के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया गया। आरोपी दिव्यांश अहिरवार पब और क्लब नाईट में आता—जाता था। जहां उसका परिचय यासिन अहमद (Yasin Ahemad) से भी हुआ था। आरोपी के जरिए ही यासिन अहमद को भी पीड़िता जानती है। इसी दौरान दिव्यांश अहिरवार की दो करीबी गर्लफ्रेंड आरुषि और प्रियांश से भी उसने परिचय कराया था। यह दोनों गर्लफ्रेंड भी यासिन अहमद के काफी संपर्क में थी।

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी और सेज कॉलेज में पढ़ती हैं

पीड़िता ने जून, 2020 में सबसे पहले पिपलानी (Piplani) थाने में शिकायत की थी। लेकिन, उसके आवेदन को लेकर किसी तरह की कार्रवाई पुलिस की तरफ से नहीं की गई। उसने पुलिस को बताया था कि आरूषि दिल्ली में रहते वक्त दिव्यांश अहिरवार के साथ रहती थी। वह उसके काफी नजदीकी संबंध भी थे। वह उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। फिलहाल बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (Banaras Hindu University) से एमए का कोर्स कर रही है। जबकि दूसरी गर्लफ्रेंड प्रियांशी सेज कॉलेज (Sage Colleg e) से मनोविज्ञान का कोर्स कर रही है। प्रियांशी से वह इंद्रपुरी (Indrapuri) स्थित कैफिन मग (Caffeine Mug) नाम की एक दुकान पर मिल भी चुकी है। यह दोनों आरोपी युवतियां भी पब और क्लब में आती—जाती थी। इन दोनों युवतियों ने बलात्कार मामले में दिव्यांश अहिरवार के जेल जाने के बाद पीड़िता के आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो कई बार उसे व्हाट्स एप और टेलीग्राम में भेजकर धमकाया। पीड़िता का आरोप है कि वह उसे झूठे केस में फंसाने की भी धमकी दे रही थी। यह सिलसिला अप्रैल, 2024 से चला आ रहा था। इसी मामले में पुलिस ने पर्दा डाल रखा था। अब दो दिन पूर्व महिला थाना (Mahila Thana) पुलिस ने आरोपी आरुषि और प्रियांशी के खिलाफ धमकाने, गाली—गलौज करने और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस ने यह मामला 05 अगस्त को दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सड़क हादसे के कारण लगाई फांसी

यासिन अहमद के नेटवर्क में अब तक यह नाम उजागर

भोपाल क्राइम ब्रांच (Bhopal Crime Branch) ने 18 जुलाई को बुधवारा (Budhwara) निवासी सैफुद्दीन (Saifuddin) पिता रफीक उद्दीन उम्र 28 साल और ऐशबाग (Aishbag) निवासी आशु उर्फ शाहरुख (Ashu@Shahrukh) पिता नजमुल हसन उम्र 28 साल को पकड़ा था। दोनों आरोपियों से 15 ग्राम एमडी ड्रग्स (MD Drugs) बरामद हुआ था। गिरफ्तार आरोपी सैफुद्दीन का नाम फरवरी, 2025 में श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र में दबोचे गए बुधवारा निवासी समीर उद्दीन (Sameer Uddin) और सोहेल खान (Sohel Khan) ने ​लिया था। आरोपी सैफुद्दीन पर पांच हजार रुपए का इनाम भी था। वह पांच महीने बाद पकड़ाया तो उसने ड्रग्स और हथियार सप्लाई का नेटवर्क यासिन अहमद उर्फ मिंटू (Yasin Ahemad@Mintu) से जुड़ा होना बताया। पुलिस ने उसे स्कार्पियो में चाचा शाहवर अहमद (Shahwar Ahemad) के साथ 22 जुलाई को दबोचा। उनके पास से एमडी ड्रग्स बरामद हुई। आरोपी यासिन अहमद के मोबाइल (Mobile) से दर्जनों युवतियों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के वीडियो (Video)  और मोबाइल में पिस्टल की तस्वीरें भी मिली। दोनों चाचा—भतीजों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने के बाद कई राज उजागर होना शुरु हो गए थे।

कांग्रेसी नेता समेत दर्जनों गिरफ्तार

Bhopal News
क्राइम ब्रांच थाना— जिला भोपाल— फाइल फोटो।

चाचा—भतीजे से हुई पूछताछ के बाद यासिन अहमद से जुड़े राजवेद कॉलोनी (Rajved Colony) कोलार रोड निवासी जगजीत सिंह बैस उर्फ जग्गा (Jagjeet Singh Bais@Jagga) को दबोचा गया। उसके कब्जे से पाइंट 22 बोर की दो नाली देशी कट्टा बरामद हुआ। उसके कब्जे से गांजा भी बरामद हुआ था। यह गिरफ्तारी(Bhopal News)  26 जुलाई को हुई थी। उसका नाम यासिन अहमद के मोबाइल में मिले चैटिंग से पता चला था। एमडी ड्रग्स और उसकी तस्करी मामले में पूर्व कांग्रेस (Congress) पार्षद अंशुल सिंह उर्फ भूरी (Anshul Singh @Bhuri) को दबोचा। उसने पिस्टल (Pistol) यासिन अहमद से खरीदना बताया था। उसे रिमांड परर लिया गया तो ऐशबाग थाना क्षेत्र स्थित तौफीक निजामी (Taufiq Nizami) से एक पिस्टल बरामद की गई। यासिन अहमद के नेटवर्क से जुड़े एक नाईजीरियन युवक और थाईलैंड (Thailand) की युवती को भी दबोचा गया। यह दोनों एमडी ड्रग्स की सप्लाई चैन में शामिल थे। इधर, कांग्रेस की पूर्व पार्षद के बेटे ने होटल कारोबारी अंकित कहार (Ankit Kahar) का नाम उजागर किया। यासिन अहमद से कमीशन पर पिस्टल लेकर उसे 25 हजार रुपए में बेची थी। अंकित कहार ने गिरफ्तार होने पर बताया कि यह पिस्टल उसने अमन दाहिया (Aman Dahiya) के लिए खरीदी थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को 04 अगस्त को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: घरेलू हिंसा की शिकार दो महिलाओं ने दर्ज कराया मुकदमा

एक दर्जन मामले में डेढ़ दर्जन से अधिक आरोपी

यासिन अहमद और उसके चाचा शाहवर अहमद के खिलाफ कानूनी शिकंजा बुरी तरह से कस चुका है। यह पूरा परिवार शारिक मछली (Shriq Machli) से जुड़ा है। इस परिवार के राजनैतिक के साथ प्रशासनिक कनेक्शन भी है। परिवार मछली का ठेका लेता है। यासिन अहमद डीजे क्लब चलाता था। आरोपियों ने अपने रसूख के दम पर बिलखिरिया (Bilkhiria) इलाके में भारी अतिक्रमण किया था। जिस पर 30 जुलाई को बुलडोजर चलाया गया था। एमडी ड्रग्स में गिरफ्तार होने के बाद यासिन अहमद के खिलाफ एमपी नगर थाने में बलात्कार, अरेरा हिल्स में जालसाजी, कोहेफिजा में अपहरण कर मारपीट, तलैया में रंगदारी दिखाने और महिला थाने में दो प्रकरण दर्ज हो चुके हैं। यह प्रकरण बलात्कार, छेड़छाड़ के हैं।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!