Bhopal News: गर्ल्स हॉस्टल की महिला कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Share

Bhopal News: एम्स अस्पताल में कराया गया था भर्ती, पीएम रिपोर्ट का इंतजार

Bhopal News
ग्राफिक डिजाईन टीसीआई

भोपाल। गर्ल्स हॉस्टल की एक महिला कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उसे तबीयत बिगड़ने पर भोपाल एम्स अस्पताल ले जाया गया था। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की गोविंदपुरा थाना पुलिस कर रही है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद वह जांच के बिंदु तय करेगी।

रात को हो रही थी उल्टियां

गोविंदपुरा (Govindpura) थाना पुलिस के अनुसार हरि बाई कुशवाह (Hari Bai Kushwah) पति अशोक कुशवाह उम्र 21 साल को बुखार आ रहा था। उसने दवा का सेवन किया और सो गई। इसी बीच 06—07 सितंबर की रात दो बजे उसे उल्टियां होने लगी। उसको पति अशोक कुशवाह (Ashok Kushwah) एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) लेकर पहुंचा। यहां इलाज के दौरान 07 सितंबर की सुबह दस बजे उसकी मौत हो गई। हरि बाई कुशवाह मूलतः टीकमगढ़ (Teekamgarh) जिले की रहने वाली थी। उसका मायका उत्तर प्रदेश के ललितपुर (Lalitpur) जिले में हैं। फिलहाल शक्ति नगर स्थित संकल्प गर्ल्स हॉस्टल (Sankalp Girls Hostel) में वह पूरे परिवार के साथ नौकरी करते हुए रहती थी। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि उसके बच्चेदानी में कोई समस्या थी। जिसका परिवार इलाज भी करा रहा था। मौत होने की खबर मायके पक्ष को भी दे दी गई है। मामला नव विवाहिता की मौत से जुड़ा है। इसलिए मामले की आगे जांच एसीपी गोविंदपुरा संभाग की तरफ से की जाएगी। मामले की प्राथमिक जांच हेड कांस्टेबल बीरबल प्रजापति (HC Beerbal Prajapati) ने की है। गोविंदपुरा थाना पुलिस ने मर्ग 58/25 कायम कर लिया है। पुलिस ने शव पीएम के लिए भोपाल एम्स अस्पताल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें:   MP Rape & Eyes Broken: 6 साल की बच्ची से ज्यादती के बाद उसकी आंखें फोड़ी

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!