Bhopal News: ऑटो पार्किंग को लेकर हुआ था विवाद, चार आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज

भोपाल। ऑटो पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद चार आरोपियों ने पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला कर दिया। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की ऐशबाग थाना पुलिस कर रही है। हमले में पीड़ितों के चेहरे, पीठ और कमर में कई वार चाकू के लगे हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
ऑटो खड़े करने को लेकर हुआ विवाद
ऐशबाग (Aishbag) थाना पुलिस के अनुसार माजिद खान पिता साबिर खान उम्र 55 साल अहमद अली कॉलोनी (Ahemad Ali Colony) में रहते हैं। उनकी कॉलोनी में ही इलेक्ट्रिक सामान की दुकान भी है। उनके पड़ोस में आरोपी साजिद, अनस, सोराब और शाकिब रहते हैं। माजिद खान के घर पर 27 जनवरी को कोई कार्यक्रम था। जिसमें कई लोगों का आना-जाना था। इसी दौरान एक ऑटो माजिद खान के घर के बाहर रखा था। जिसको लेकर आरोपी साजिद, अनस, सोराब और साकिब उसके साथ गाली-गलौज करने लगे। यह देखकर माजिद खान (Mazid Khan) के बेटे फाइज खान (Faiz Khan) भी आ गए। दोनों पिता-पुत्र पर आरोपियों ने चाकू निकालकर वार कर दिया। हमले में फाइज खान को गंभीर चोटें आई है। पुलिस ने पिता की शिकायत पर हत्या के प्रयास का प्रकरण 29/26 दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एसआई प्रदीप गुर्जर (SI Pradeep Gurjar) कर रहे हैं। हालांकि अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की तरफ से स्थिति साफ नहीं की गई है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।