Bhopal Murder News: गमछे से गला घोंटकर मारा, जंगल में फेंका किसान का शव,आधा दर्जन संदेहियों को हिरासत में लिया

भोपाल। निर्मम तरीके से एक किसान की हत्या कर दी गई। इस वारदात के बाद शव को मुख्य मार्ग से दूर ले जाकर जंगल में फेंका गया। इस वारदात की जांच भोपाल (Bhopal Murder News) देहात क्षेत्र की बैरसिया थाना पुलिस कर रही है। इस सनसनीखेज हत्याकांड में शामिल कुछ व्यक्तियों को चिन्हित कर लिया गया है। जिसके संबंध में 27 अगस्त की दोपहर आधिकारिक रूप से जानकारी मीडिया के साथ साझा की जा सकती है।
गले में गमछा लिपटा हुआ था
पुलिस अधीक्षक भोपाल देहात प्रमोद कुमार सिन्हा (SP Pramod Kumar Sinha) के मुताबिक 26 अगस्त की सुबह लगभग साढ़े दस बजे बैरसिया (Berasia) थाना क्षेत्र के सुंदरपुरा (Sundrepura) गांव में एक व्यक्ति का शव मिला था। उसके पास मिले दस्तावेज से उसकी पहचान मोहकम सिंह यादव (Mohkam Singh Yadav) पिता देवी सिंह यादव उम्र 55 साल के रुप में हुई। वह विदिशा (Vidisha) जिले के शमशाबाद (Shamshabad) थाना क्षेत्र स्थित पीपल धार गांव का रहने वाला था। मोहकम सिंह यादव गांव के बड़े जमींदार भी हैं। इसलिए उनका बैरसिया में भी आना-जाना था। वे 25 अगस्त की शाम जिन व्यक्तियों के साथ थे उन्हें चिन्हित कर लिया गया है। उनसे पुलिस के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। मोहकम सिंह यादव के गले में गमछा लिपटा हुआ था। वहीं सिर और पीठ पर चोट के निशान हैं। उनके कान से खून भी निकल रहा था। शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। एसपी ने हत्या करने की बात से इंकार नहीं किया है। उन्होंने बताया कि पीएम रिपोर्ट अभी मिलना बाकी है। जिसके बाद स्थिति साफ हो सकेगी।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।