Bhopal News: नाईजीरियन और थाईलैंड नागरिक को क्राइम ​ब्रांच ने दबोचा

Share

Bhopal News: यासीन अहमद से जुड़े है थाईलैण्ड महिला के तार, कांग्रेस पार्षद के बेटे ने एआईएमआईएम नेता का नाम उगला, ड्रग्स तस्करी में अब तक आठ आरोपी हो चुके गिरफ्तार

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। शारिक अहमद उर्फ मछली के गिरफ्तार भाई-भतीजे से जुड़े कनेक्शन अब अंतरराष्ट्रीय हो गए हैं। क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स पैडलर का काम करने वाले नाईजीरियन नागरिक के अलावा एक थाईलैंड की महिला को दबोचा है। इधर, क्राइम ब्रांच (Bhopal News) ने कांग्रेस के पूर्व पार्षद के बेटे से हुई पूछताछ के बाद एआईएमआईएम दल से जुड़े नेता को भी पिस्टल के साथ दबोचा गया है। कांग्रेस नेता के बेटे और उसकी निशानदेही पर गिरफ्तारी आरोपी को फिर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है।

महिला के पास से मिला एमडी ड्रग्स

एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच शैलेंद्र सिंह चौहान (ADCP Shailendra Singh Chauhan) ने बताया कि दोनो विदेशी नागरिकों के खिलाफ दिल्ली (Delhi) में जालसाजी के प्रकरण पहले से दर्ज है। थाईलैण्ड (Thailand) महिला भोपाल और दिल्ली रहते हुए ऑनलाईन ड्रग्स तस्करी का काम करती थी। वह भोपाल में स्पा सेटरों में पहले काम कर चुकी है। थाईलैंड की महिला के पास से 2.95 ग्राम एमडी ड्रग्स भी बरामद हुआ है। पुलिस ने ऑर्कार ओनेका (Orkar Oneka) पिता ओबिना एलेक्जेंडर उम्र 34 साल को गिरफ्तार किया है। वह नाईजीरिया (Nigeria) का रहने वाला है। उसके कब्जे से एक मोबाइल जब्त हुआ है। वहीं दूसरी बैंकम्त मून पिता प्रिपा उम्र 41 साल को पकड़ा गया। वह मिसरोद थाना क्षेत्र स्थित होशंगाबाद रोड में रहती है। इन दोनों आरोपियों की जानकारी पूर्व में गिरफ्तार यासीन अहमद (Yasin Ahemad) और उसके चाचा शाहवर अहमद (Shahwar Ahemad) से हुई पूछताछ में पता चली थी। इन दोनों के चैट आरोपियों के मोबाइल में एमडी ड्रग्स (MD Drugs) के लिए मिले थे।

यह भी पढ़ें:   Bandhan Bank Robbery का पुलिस ने किया खुलासा

अब तक इतने आरोपी हो चुके गिरफ्तार

इन आरोपियों की कलई तब मिली थी जब क्राइम ब्रांच ने सैफुद्दीन (Saifuddin) पिता रफीक उद्दीन उम्र 28 साल को दबोचा। वह तलैया (Tallaiya) थाना क्षेत्र स्थित भोईपुरा में रहता है। उसके कब्जे से 18 जुलाई को 8 ग्राम से अधिक एमडी ड्रग्स बरामद हुआ था। उसकी फरवरी, 2025 से पुलिस को तलाश थी। उसी दिन उसके साथ आशू उर्फ शाहरूख (Ashu@Shahrukh) पिता नजमुल हसन उम्र 28 साल को भी क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने पकड़ा था। आरोपी ऐशबाग (Aishbag) थाना क्षेत्र में स्टेडियम के पास रहता है। उसके पास से करीब सात ग्राम एमडी मिली थी। इन दोनों की गिरफ्तारी क बाद ही यासीन अहमद उर्फ मिंटू (Yasin Ahemad@Mintu) पिता शफीक अहमद उम्र 25 साल को पकड़ा गया था। वह तलैया थाना क्षेत्र स्थित बुधवारा के नजदीक ओल्ड एमएलए क्वार्टर में रहता है। उसका क्लब डीजे चलता है। उससे भी पुलिस ने एक ग्राम से अधिक एमडी ड्रग्स पकड़ी थी। उसके साथ चाचा शाहवर अहमद पिता शरीफ अहमद उम्र 42 साल को भी दबोचा गया था। शाहवर अहमद संपत्ति बेचने का काम करता है। वह गांधी नगर स्थित अब्बास नगर (Abbas Nagar) में रहता है। उसके कब्जे से छह ग्राम से अधिक एमडी मिली थी। यह सभी आरोपी पूछताछ के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल में बंद हैं।

अब इन लोगों से चल रही है पूछताछ

Bhopal News
क्राइम ब्रांच थाना— जिला भोपाल— फाइल फोटो।

पुलिस ने पूछताछ के बाद कांग्रसे की पूर्व पार्षद रजनी के बेटे अंशुल सिंह उर्फ भूरी (Anshul Singh@Bhuri) स्व. कुलदीप सिंह उम्र 32 साल को पकड़ा था। वह टीटी नगर स्थित तुलसी नगर (Tulsi Nagar) में रहता है। अंशुल सिंह के खिलाफ डेढ़ दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज है। उसके मोबाइल से यासिन अहमद के मोबाइल (Mobile) पर चैटिंग हुई थी। उसकी गिरफ्तारी क्राइम ब्रांच ने 02 अगस्त को की थी। उसने तौफीक निजामी (Taufiq Nizami) पिता तौकीर निजामी उम्र 32 साल को पिस्टल बेचना बताया। यह पिस्टल यासीन अहमद से कमीशन पर लेकर उसे बेची थी। आरोपी तौफीक निजामी ऐशबाग थाना क्षेत्र स्थित नवीन नगर (Navin Nagar) में रहता है। वह एआईएमआईएम (AIMIM) पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता है। उसके कब्जे से एक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। अंशुल सिंह की रिमांड तीन दिन बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: भास्कर नमक फैक्ट्री के सामने सड़क हादसे मौत मामले में एफआईआर 

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!