Bhopal News: चूना भट्टी थाने के पास हनुमान प्रतिमा खंडित

Share

Bhopal News: लोगों की मदद से दबोचा गया नशे में धुत आरोपी, यू—ट्यूब से वीडियो देखकर चोरी करने गया था

Bhopal News
चूना भट्टी थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। राजधानी के कानून व्यवस्था की पोल नशे में धुत एक सिरफिरे ने खोल दी। वह भोपाल (Bhopal News) शहर के कोलार रोड में एक मकान में चोरी करने पहुंचा था। यहां ताला तोड़ने के लिए उसने यू—ट्यूब में देखी तकनीक को अपनाया। लेकिन, पकड़ाने के भय से नजदीक ही दूसरे मकान में घुस गया। उस मकान से आई फोन चोरी करके वह भाग गया। यह सारा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुआ। इसके बाद उसी आरोपी ने चूना भट्टी थाने के नजदीक मंदिर में जाकर हनुमान प्रतिमा को खंडित कर दिया। संदेही को पुलिस ने दबोच लिया है। लेकिन, वह भारी नशे की हालत में होने के कारण उससे पूछताछ नहीं हो पा रही है।

नशे की हालत में दिया वारदात को अंजाम

सूत्रों के अनुसार आरोपी का नाम संजय जोशी (Sanjay Joshi) है। वह नशे की हालत में पहले कोलार रोड (Kolar Road)  स्थित सर्वधर्म ए—सेक्टर में पहुंचा। यहां उसने हेमा पटेल (Hema Patel) के मकान में बाहर से लगे ताले के नीचे जूते—चप्पल एकत्र करने के बाद आग लगा दिया। ताकि ताला टूट जाए और वह भीतर वारदात करने पहुंचे। लेकिन, धुआं अधिक होने के कारण वह भय में आकर भाग गया। इसके बाद वह थोड़ी दूर रहने वाले अमित शुक्ला (Amit Shukla) के मकान में घुस गया। आरोपी संजय जोशी 10—11 जुलाई की दरमियानी रात 02:42 बजे आया। उसने अमित शुक्ला के मकान के बाहर निगरानी के लिए लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरे को पहले तोड़ दिया। चेहरे पर नकाब वह बांधे हुए था। इसके बाद वह 03:10 बजे अमित शुक्ला के मकान से बाहर आया। यह बात दूसरे मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे से परिवार को पता चली। पीड़ित परिवार थाने पहुंचा तो कोलार रोड थाने में उन्हें कई तरह की बातें बताकर चलता कर दिया। इसके बाद लोगों की मदद से ई—एफआईआर करने का भी उन्होंने प्रयास किया। यहां दो घरों में आतंक मचाने के बाद संजय जोशी चूना भट्टी (Chuna Bhatti) थाना क्षेत्र स्थित भोज यूनिवर्सिटी (Bhoj University) के पास हनुमान मंदिर (Hanuman Mandir) पहुंच गया। यहां उसने प्रतिमा को खंडित कर दिया। यह बात 11 जुलाई की सुबह तेजी से वायरल हुई तो वहीं संदेही पकड़ में आया जो कोलार रोड में दो मकानों में वारदात करने पहुंचा था। हालांकि कोलार रोड थाना पुलिस ने ऐसी किसी तरह की जानकारी होने से इंकार कर दिया। वहीं चूना भट्टी थाना पुलिस ने संजय जोशी को हिरासत में लेने की पुष्टि की है। पुलिस का कहना है कि वह काफी नशे की हालत में हैं। इस कारण उससे अभी पूछताछ नहीं की जा सकी है। डॉक्टरों से परामर्श लेकर उसे नशे से होश में लाने के लिए दवा दी जा रही है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: फिर सूने मकान का ताला चोरों ने चटकाया

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!