Bhopal News: वसूली का आरोप लगाकर गुनगा थाना घेरा

Share

Bhopal News: ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए थाने के सामने से चैकिंग पाइंट हटाया

Bhopal News
टीसीआई

भोपाल। दर्जनों ग्रामीणों ने भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र के गुनगा थाने का घेराव कर दिया। दरअसल, ग्रामीण थाने के सामने चैकिंग पाइंट लगाकर हेलमेट के चालान दो दिनों से काट रहे थे। अधिकांश किसानों का आरोप था कि वे सब्जी काटकर खेतों से सड़क किनारे बेचने जाते हैं। लेकिन, उन्हें और उनकी महिलाओं को पुलिस ने थाने में बुलाकर अपमानित किया।

महिलाओं से किया अभद्र व्यवहार

घेराव करने का नेतृत्व कांग्रेस (Congress) नेता अवनीश भार्गव (Avinash Bhargav) ने किया था। उन्होंने बताया कि गुनगा (Gunga) के नजदीक से मुख्य हाईवे मार्ग गुजरता है। वहां तेज स्पीड पर चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय पुलिस की तरफ से ग्रामीणों के खेत में जाने वाले मार्ग पर खड़े होकर पुलिस की तरफ से तीन-तीन सौ रुपए की रसीदें काटी जा रही थी। इस कार्रवाई का विरोध किया गया तो किसानों को थाने में बैठा लिया गया। वहां जब उनकी पत्नी पहुंची तो उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया। यह बात दूसरे गांवों में पहुंची तो विरोध करने कांग्रेस दल के नेता पहुंच गए थे। यहां भारी नारेबाजी के साथ किसानों को प्रताड़ित करने और महिलाओं को अपमानित करने का आरोप लगाते हुए विरोध जताया गया। मामले की परिस्थिति को देखते हुए थाना प्रभारी कृष्णा ठाकुर (TI Krishna Thakur) ने स्थिति को संभाला। उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि वे क्षेत्रीय किसानों को सहयोग करेंगें। थाना प्रभारी ने स्टाफ की अभद्रता को लेकर भी अफसोस जताते हुए जनता के प्रति पुलिस सेवा के भाव से काम करने की बात बोली।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cyber Fraud: स्कूल संचालक को लूटने के बाद अकाउंटेंट को भी ठगा

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!