Bhopal News: प्रॉपर्टी डीलर को पीटने के बाद फॉर्च्यूनर में की तोड़फोड़

Share

Bhopal News: ऑटो हटाने को लेकर शुरु हुआ विवाद थाने पहुंचा, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। प्रॉपर्टी डीलर से मारपीट कर उसकी फॉर्च्यूनर कार में जमकर तोड़फोड़ कर दी। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के रातीबड़ थाना क्षेत्र में हुई थी। विवाद पार्किंग को लेकर शुरु हुआ था। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है।

ऑटो को रास्ते से हटाने को लेकर मचा घमासान

रातीबड़ (Ratibarh) थाना पुलिस के अनुसार गोविंद सिंह नाथ (Govind Singh Nath) पिता रायसिंह उम्र 30 साल ग्राम मेंडोरी में रहते हैं। वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। गोविंद सिंह नाथ का मेंडोरी में खेत भी है। उसके ही सामने आरोपियों का भी खेत है। दोनों खेत से निकलने का रास्ता एक ही है। गोविंद सिंह नाथ 07 अगस्त की दोपहर बजे खेत पर गए हुए थे। उसी वक्त आरोपी संतोष कुशवाह (Santosh Kushwah) , अमर सिंह (Amar Singh) और हरि नारायण और नारायण वहां ऑटो खड़ा करके बातचीत कर रहे थे। थी। आरोपी सगे चार भाई है। गोविंद सिंह नाथ ने उनसे ऑटो (Auto) को रास्ते से हटाने लगाने के लिए बोला। इसी बात पर चारों सगे भाई उसके साथ गाली—गलौज करने लग गए। पीड़ित के साथ अभिषेक सिन्हा (Abhishek Sinha) भी थे। वे उतरकर गाली—गलौज का विरोध करने लगे। इसके बाद चारों भाई उसके साथ मारपीट पर उतर आए। पीड़ित बीच—बचाव करने पहुंचे तो उनसे भी मारपीट शुरु हो गई। मारपीट में गोविंद सिंह के हाथ में फ्रैक्चर हुआ है। आरोपियों ने उनकी फॉर्च्यूनर कार में भी जमकर तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद यह मामला पुलिस थाने में पहुंचा। मामले की जांच एसआई ओमप्रकाश रघुवंशी (SI Omprakash Raghuvanshi) कर रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण 264/25 दर्ज कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ गाली—गलौज, मारपीट, तोड़फोड समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Road Mishap: डंपर में फंसी बाइक, घिसटते हुए ले गया

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!