Bhopal News: अफसरों से हुई शिकायत तो फटकार के बाद मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर दर्ज करना पड़ी रिपोर्ट

भोपाल। मारपीट के एक मामले में अफसरों की फटकार थाने के अफसरों को लगी। इससे पहले थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज न करके पीड़ितों को एनसीआर काटकर भगा दिया था। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के गौतम नगर थाना क्षेत्र की है। विवाद क्रिकेट खेलने के दौरान नाबालिगों के बीच में हुआ था।
नाबालिग के हाथ में हुआ फ्रैक्चर
गौतम नगर (Gautam Nagar) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 30 जून को हुई थी। हमले में सौलह साल का बालक जख्मी हुआ था। वह निजी स्कूल में कक्षा ग्यारहवीं का छात्र है। वह क्रिकेट खेल रहा था। उसका वहां दो लड़कों के साथ विवाद हो गया। उन्होंने क्रिकेट खेलने वाला बैट नाबालिग को मार दिया। जिस कारण उसका हाथ भी फ्रैक्चर हो गया था। पुलिस का कहना है कि नाबालिग घटना के वक्त बॉलिंग कर रहा था। उसके हाथ में जो फ्रैक्चर हुआ है वह छह महीने पहले हुई दुर्घटना में भी हुआ था। उस वक्त आपरेशन करना पड़ा था। उसी हाथ में दो विधि विरोधी बालकों ने वार किया था। पुलिस ने 30 जून को इस गंभीर मामले में एनसीआर काट दिया था। जिसकी शिकायत आला अधिकारियों से हुई तो पुलिस थाने को दो दिन बाद प्रकरण दर्ज करना पड़ा। गौतम नगर थाना पुलिस ने प्रकरण 320/25 दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।