Bhopal News: पहरा होने के बावजूद भेड़ खोल ले गए शातिर चोर

भोपाल। राजस्थान में कई घुमंतू जाति है जो अक्सर मध्यप्रदेश में आकर डेरा जमाती है। इन्हीं डेरो में से एक डेरे की नौ भेड़े चोरी चली गई। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित ईटखेड़ी इलाके की है। पुलिस को शक है कि कोई अंदरुनी व्यक्ति हैं जो पहरे में खड़े श्वान के बीच उन्हें खोलकर ले गया।
डेरा समुदाय के लोगों पर जताया संदेह
ईटखेड़ी (Ithkhedi) थाना पुलिस के अनुसार इस मामले में हंसाराज देवासी (Hansraj Dewasi) पिता बाबूरेवा देवासी उम्र 30 साल ने थाने में प्रकरण 256/25 दर्ज कराया है। वह राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) जिले में स्थित आउर थाना क्षेत्र के ग्राम शंकवाली का रहने वाला है। हंसाराज देवासी के डेरा बाबूजी डेरा (Babuji Dera) नाम से जाना जाता है। उसके पास 700 से अधिक भेड़े हैं। वे एक सप्ताह पूर्व ही ईटखेड़ी थाना क्षेत्र में आया था। उसकी भेड़ों में से नौ भेड़े उसको गायब मिली हैं। डेरा भारत सिटी कॉलोनी (Bharat City Colony) के पास ठहरा हुआ है। चोरी की वारदात 26—27 जुलाई की दरमियानी रात हुई है। पुलिस ने चोरी गए भेड़ की कीमत करीब एक लाख रुपए बताई है। पुलिस को आशंका है कि वारदात में डेरा समुदाय के लोगों में से ही किसी व्यक्ति ने की है। जिसके संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।