Bhopal News: मिठाई दुकान के कारीगर की मौत, एक पखवाड़े पहले ही नौकरी में आया था

भोपाल। मिठाई दुकान के एक कारीगर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह काम निपटाने के बाद खाना खाकर सोया फिर उठ नहीं सका। मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की मंगलवारा थाना पुलिस कर रही है। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है। परिवार से संपर्क करके उन्हें भोपाल भी बुलाया गया है।
खाना खाकर सोया फिर नहीं उठा
मंगलवारा (Mangalwara) थाना पुलिस के अनुसार घटना न्यू सांवरिया डेयरी (New Sanwariya Dairy) में हुई है। यहां नीचे दुकान है और उसके उपर कर्मचारी भी रहते हैं। यहां दुकान में एक पखवाड़े पहले जितेंद्र प्रजापति (Jitendra Prajapati) पिता नत्था प्रजापति उम्र 32 साल काम करने आया था। वह मूलत: ग्वालियर जिले में स्थित लश्कर थाना क्षेत्र का रहने वाला था। जितेंद्र प्रजापति मिठाई बनाना जानता था। उसके साथ काम करने वाले दूसरे कर्मचारी अतुल जैन (Atul Jain) ने 01 अगस्त की दोपहर बारह बजे उसे उठाना चाहा तो उसकी मौत हो चुकी थी। यह खबर पुलिस को दी गई। जिसके बाद शव पीएम के लिए भेजा गया। मृतक का कोई भी रिश्तेदार भोपाल में नहीं रहता है। उसके परिजनों को पुलिस ने खबर कर दी है। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि वह नशा बहुत ज्यादा मात्रा में करता था। हालांकि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत की वास्तविक वजह सामने आ सकेगी। मंगलवारा थाना पुलिस ने मर्ग 15/25 कायम कर लिया है। मामले की जांच एएसआई जगदीश परमार (ASI Jagdish Parmar) कर रहे हैं।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।