Bhopal News: कार के एयरबैग खुले उसके बावजूद हुई मौत 

Share

Bhopal News: केरवा रोड पर नियम विरुद्ध बने डिवाइडर से टकराई थी तेज रफ्तार कार, हादसे में एक अन्य जख्मी

Bhopal News
सांकेतिक चित्र—साभार

भोपाल। सड़क हादसे में कार के एयरबैग खुलने के बावजूद एक छात्र की मौत हो गई। दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के रातीबड़ थाना क्षेत्र की है। यहां नियम विरुद्ध बने एक डिवाईडर के कारण यह हादसा हुआ। डिवाइडर से तेज रफ्तार इनोवा कार टकराई थी। जिस कारण ​पीछे बैठे छात्र की सीट से टकराने के कारण मौत हो गई। घायलों को पुलिस की मदद से हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया था। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।

इस तरह से हुई थी सड़क दुर्घटना

रातीबड़ (Ratibad) थाना पुलिस के अनुसार हमीदिया अस्पताल से मौत की जानकारी दी गई। यह सूचना डॉक्टर किरार ने दी थी। हादसे में जख्मी समर्थ श्रीवास्तव (Samarth Shrivastav) पिता राकेश बिहारी खरे उम्र 20 साल की मौत हुई है। वह इनोवा कार में सवार था। वह डिवाइडर से टकरा गई थी। दुर्घटना में मौत 27 मार्च की सुबह लगभग चार बजे हुई। समर्थ श्रीवास्तव गोविंदपुरा स्थित साकेत नगर (Saket Nagar) में रहता था। वह ग्यारहवीं कक्षा का छात्र था। वह अपने दोस्तों के साथ इनोवा कार से घूमने केरवा डैम गया था। इनोवा कार अथर्व कटारे (Atharva Katare) चला रहा था। कार गोरखपुर में रहने वाले उसके नाना की है। इसके अलावा दो अन्य दोस्त भी कार में सवार थे। दुर्घटना केरवा रोड स्थित स्टेट डेयरी के पास हुई थी। यहां डिवाइडर से कार टकराई। घायलों को प्रधान आरक्षक बालेन्द्र भादोरिया हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) लेकर पहुंचे थे। मामले की जांच एएसआई नंद किशोर दुबे (ASI Nand Kishor Dubey) कर रहे है। रातीबड़ पुलिस मर्ग 14/24 दर्ज कर शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: बस की टक्कर से आईटीआई छात्र की दर्दनाक मौत
Don`t copy text!