Bhopal Cop News : डीसीपी हेडक्वार्टर ने पांच निरीक्षकों की जिम्मेदारियां बदली

भोपाल। भोपाल पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय स्थित डीसीपी हेडक्वार्टर (DCP Headquarter) ने पांच निरीक्षकों के तबादला आदेश जारी किए हैं। इसमें भोपाल (Bhopal Cop News) शहर के तलैया थाने से अचानक हटाए गए निरीक्षक चतुर्भुज राठौर को जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह फैसला गणेशोत्सव शुरु होते साथ लिया गया। इससे पहले लगभग एक पखवाड़े से कई थाने खाली पड़े थे। जिसमें अफसर कोई निर्णय नहीं ले पा रहे थे।
इसलिए उपयुक्त माना गया इन निरीक्षक को
पुलिस सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों गणेशोत्सव को लेकर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र (CP Harinarayan Chari Mishra) के साथ हुई बैठक में कई थानों के प्रभारी नहीं होने की बातें सामने आई थी। जिस कारण कई तरह के प्रशासनिक निर्णय लेने पर निर्भर होने की समस्या उजागर हुई थी। इसके बाद 26 अगस्त को डीसीपी मुख्यालय श्रद्धा तिवारी (DCP Shraddha Tiwari) ने पांच थानों के निरीक्षकों को तैनात करने के आदेश दिए। इसमें निशातपुरा (Nishatpura) थाने की कमान मनोज पटवा (Manoj Patwa) को सौंपी गई है। पटवा फिलहाल अरेरा हिल्स (Arera Hills) थाने के प्रभारी हैं। इससे पहले वे टीटी नगर थाने के प्रभारी पद से अचानक हटाए गए थे। इसी तरह तलैया थाने के प्रभारी से अचानक हटाए गए चतुर्भुज राठौर (TI Chaturbhuj Rathore) को जहांगीराबाद (Jahangirabad) थाने की कमान सौंपी गई है। राठौर के स्थान पर डीसीपी मुख्यालय ने कुछ महीनों पूर्व दीपक डहेरिया (TI Deepak Daheria) की तैनाती तलैया थाने में की थी। राठौर इससे पहले ऐशबाग थाने के भी प्रभारी रह चुके हैं। इसलिए जहांगीराबाद थाने के लिए उन्हें उपयुक्त मानते हुए जिम्मेदारी सौंपी गई है। श्यामला हिल्स थाने से विभागीय जांच के चलते लाइन हाजिर हुए सुनील कुमार शर्मा (TI Sunil Kumar Sharma) को अब अरेरा हिल्स (Arera Hills) थाने की कमान मिल गई है। वहीं चूना भट्टी से क्राइम ब्रांच में भेजी गईं निरीक्षक भूपेन्द्र कौर संधू (TI Bhupendra Kaur Sandhu) को अब श्यामला हिल्स (Shyamla Hills) थाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले वे हबीबगंज, ईओडब्ल्यू, सायबर क्राइम समेत कई अन्य महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वहन कर चुकी हैं।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।