Bhopal Cyber Fraud: फेडरल बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा

Share

Bhopal Cyber Fraud: छात्रा से कई किस्त में जमा करा लिए जालसाज ने करीब एक लाख रूपए, तीन महीने बाद दर्ज हुआ मामला

Bhopal Cyber Fraud
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। फेडरल बैंक में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक छात्रा से करीब एक लाख रूपए ऐंठ लिए गए। यह घटना भोपाल शहर में हुई है। पीड़िता कॉलेज की छात्रा हैं जिसने तीन महीने पहले सायबर क्राइम (Bhopal Cyber Fraud) को आवेदन दिया था। आरोपियों ने प्रोसेसिंग फीस तो कभी किट देने के नाम पर रकम जमा कराई थी। यह फर्जीवाड़ा जालसाजों ने दो मोबाइल नंबर से अंजाम दिया था। जिसके संबंध में सायबर क्राइम जानकारी जुटा रहा है।

अब यह कर रही है पुलिस

मुकदमा 137/22 क्राइम ब्रांच थाने में दर्ज किया गया है। जिसमें धारा 419/420 लगाई गई है। मामले की जांच एसआई विवेक (SI Vivek) ने की थी। पुलिस के अनुसार पीड़िता नंदनी गुप्ता पिता सतीश गुप्ता उम्र 21 साल ने दर्ज कराई है। वह कोलार स्थित दानिश कुंज सर्वधर्म कॉलोनी में रहती है। नंदनी गुप्ता (Nandni Gupta) के साथ इस फर्जीवाड़े की शुरूआत जुलाई, 2022 में हुई थी। उसके पास दो नंबर से कॉल आए थे। आरोपियों ने फेडरल बैंक (Federal Bank) मेें वैकेंसी बताकर अप्लाई करने के लिए बोला था। रजिस्ट्रेशन फीस, प्रोसेसिंग फीस इत्यादि के नाम पर करीब पांच किस्त में उससे 97 हजार 500 रूपए खाते में ट्रांसफर करा लिए। पीड़िता को जब अहसास हुआ कि वह धोखाधड़ी की शिकार हो गई है तो वह सायबर क्राइम के पास मदद मांगने पहुंची। पुलिस उन नंबरों की जानकारी जुटा रही है जिनसे संपर्क पीड़िता का हुआ था।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Cyber Fraud
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cyber Fraud: लाॅटरी के नाम पर युवती का खाता खाली
Don`t copy text!