Bhopal News: पूर्व विधायक के फार्म हाउस में इनोवा कार के भीतर गर्लफ्रेंड के साथ चल रही थी मीटिंग,चौकीदार पहुंचा मचा बवाल

भोपाल। गर्लफ्रेंड के साथ पूर्व विधायक के फॉर्म हाउस में घुसे एक एमबीए छात्र ने हवाई फायर कर दिया। वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ईनोवा कार में था। फॉर्म हाउस की निगरानी करने वाले चौकीदार ने उसे विरोध करते हुए जाने बोला तो उसे धमकाया गया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के रातीबड़ थाना क्षेत्र की है। एमबीए छात्र ने हवाई फायर भी कर दिया। जिस कारण फॉर्म हाउस में मौजूद दूसरे कर्मचारी वहां पहुंचे तो आरोपी मौके से भाग गया। ऐसा करने से पहले उसने इनोवा कार से फॉर्म हाउस का गेट भी तोड़ दिया था। पुलिस ने नंबर के आधार पर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
फॉर्म हाउस का गेट तोड़कर भागा आरोपी
रातीबड़ (Ratibarh) थाना पुलिस के अनुसार केरवा रोड पर पूर्व विधायक जितेंद्र डागा (Former MLA Jitendra Daga) का फॉर्म हाउस हैं। इस फार्म हाउस (Farm House) के भीतर 18 अगस्त की दोपहर लगभग एक बजे इनोवा कार (Innova Car) खड़ी थी। यह कार फॉर्म हाउस खुला पाकर भीतर आ गई थी। यह देखकर वहां चौकीदारी करने वाला गोवर्धन गौर (Govardhan Gaur) पहुंच गया। उसने कार में मौजूद एक युवक को लड़की के साथ देखा। इस बात पर उसने आपत्ति जताते हुए चौकीदार बोला कि यह निजी संपत्ति हैं। यहां बिना अनुमति इस तरह से प्रवेश नहीं कर सकते। उसे जाने के लिए बोला गया तो वह इनोवा कार से बाहर आ गया। उसने अपनी हैसियत की धमकी देते हुए चौकीदार को यह बोलकर धमकाया कि वह उसे नहीं जानता है। गोवर्धन गौर ने विरोध किया तो आरोपी ने धमकाते हुए हवाई फायर कर दिया। इसके बाद फॉर्म हाउस में मौजूद अन्य कर्मचारियों ने गेट बंद कर दिया। ताकि आरोपी को दबोचा जा सके। लेकिन वह फॉर्म हाउस का गेट तोड़कर भाग गया। यह जानकारी रातीबड़ थाना पुलिस को पहुंची तो आरोपी वाहन चालक के खिलाफ गाली—गलौज, हवाई फायर, तोड़फोड़ करने का प्रकरण 278/25 दर्ज कर लिया गया। वाहन नंबर के आधार पर उसका मालिक इंदौर (Indore) का पता चला। पुलिस ने उससे संपर्क किया तो उसने बताया कि यह इनोवा कार उसने कोलार रोड स्थित राजवेद कॉलोनी (Rajved Colony) में रहने वाले ठेकेदार को बेच दी। पुलिस ने उसका नंबर लेकर ठेकेदार से बातचीत की तो पता चला कि वह कार को उसका बेटा इंद्र प्रकाश शर्मा (Indra Prakash Sharma) ले गया है। वह एमबीए (MBA) की तैयारी कर रहा है और ठेकेदारी में पिता का सहयोग भी करता है। पुलिस ने पिता को पूरा घटनाक्रम बताया तो वह उसको लेकर थाने पहुंच गए। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। आरोपी के पास से लायसेंसी रिवॉल्वर (Gun) भी जब्त कर ली गई है। घटना और पूरे मामले की जांच एसआई रमेश सिंह (SI Ramesh Singh) कर रहे हैं।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।