Bhopal News: हादसे में वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त, चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज

भोपाल। तेज रफ्तार लोडिंग वाहन की टक्कर से आरक्षक गिर गया। दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में हुई है। जिसमें पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। हादसे में आरक्षक को किसी तरह की गंभीर चोट नहीं है।
बाइक हुई बुरी तरह से क्षतिग्रस्त
जहांगीराबाद (Jahangirabad) थाना पुलिस के अनुसार सड़क दुर्घटना 10 अगस्त की रात लगभग आठ बजे हुई थी। सड़क दुर्घटना डीसीपी जोन—1 स्थित कार्यालय के नजदीक शराब दुकान के सामने हुई थी। बाइक (Bike) पर सवार राहुल कुमार जाट (Rahul Kumar Jaat) पिता श्याम सिंह जाट उम्र 25 साल सवार था। वह अयोध्या नगर (Ayodhya Nagar) थाना क्षेत्र स्थित दुर्गेश विहार कॉलोनी (Durgesh Vihar Colony) में रहते हैं। राहुल कुमार जाट पुलिस आरक्षक (Constable) हैं जो अभी अयोध्या नगर थाने में पदस्थ हैं। उनकी बाइक को लोडिंग वाहन चालक एमपी—04—जीबी—9668 के चालक ने टक्कर मारी थी। वाहन में टक्कर लगने से वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण 261/25 दर्ज कर लिया है। पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने का केस दर्ज किया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।