Bhopal News: बहन की शिकायत पर एट्रो सिटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में दर्ज किया गया प्रकरण

भोपाल। लव जिहाद के आरोपी कासिम अहमद को गिरफ्तार करके भोपाल (Bhopal News) शहर की छोेला मंदिर थाना पुलिस ने जेल भेज दिया। इससे पहले खजूरी सड़क थाने में जीरो पर दर्ज प्रकरण के आधार पर मुकदमा 11 नवंबर की रात दर्ज किया। इससे पहले दिनभर परिजन हत्या का मामला दर्ज करने की मांग को लेकर खजूरी सड़क थाने में पुलिस कार्रवाई से नाराज थे।
परिजन लगा रहे हत्या का आरोप
जानकारी के अनुसार छोला मंदिर (Chola Mandir) थाना पुलिस ने रात लगभग सवा नौ बजे प्रकरण 612/25 दर्ज किया। यह एफआईआर थाना प्रभारी सरस्वती तिवारी (TI Saraswati Tiwari) की तरफ से दर्ज की गई। यह प्रकरण ताराबाई अहिरवार (Tarabai Ahirwar) की तरफ से दर्ज किया गया। वह मॉडल खुशबू अहिरवार उर्फ खुशी (Khushabu Ahirwar@Khushi) की बहन है। पुलिस ने कासिम अहमद (Qasim Ahemad) पिता स्वर्गीय इरशाद अहमद के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट, धमकाने, मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक अधिनियम के अलावा एट्रो सिटी एक्ट की धारा लगाई गई है। जीरो पर केस डायरी के साथ आरोपी को भी खजूरी सड़क (Khajuri Sadak) थाना पुलिस ने सौंपा था। जिसके बाद उसकी आधिकारिक गिरफ्तारी 12 नवंबर की सुबह दर्ज करने के बाद उसे कोर्ट (Court) में पेश किया गया। वहां से अदालत ने कासिम अहमद को जेल भेजने के आदेश दे दिए। उल्लेखनीय है कि मूलत: विदिशा (Vidisha) जिले के मंडी बामोरा निवासी मॉडलिंग का काम करने वाली खुशब अहिरवार उर्फ खुशी की उज्जैन (Ujjain) से भोपाल आते वक्त तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई थी। परिजन लव जिहाद बोलते हुए कासिम अहमद के खिलाफ मारपीट करके गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगा रहा था। कासिम अहमद शाहजहांनाबाद (Shahjahanabad) स्थित शमीम मंजिल के पीछे रहता है। वह निशातपुरा (Nishatpura) स्थित करोद में कैफे चलाता है। उसकी दुकान पर खुशबू अहिरवार अक्सर विदिशा में रहने वाली बहन और माता-पिता को पैसा पहुंचाने के लिए आती थी। इसी दौरान उसकी दोस्ती हुई और वह कुछ महीने पहले कासिम अहमद के साथ लिव इन में रहने लगी थी। मॉडल (Model) की पीएम रिपोर्ट में उसके गर्भवती होने और फैलोपियन ट्यूब के फटने से मौत होने की बात सामने आई है। इस रिपोर्ट को अपर्याप्त मानते हुए खजूरी सड़क थाना पुलिस ने अभी तक खुशबू अहिरवार की मौत के मामले में कोई निर्णय नहीं लिया है। पुलिस का कहना है कि ब्ल्ड, डीएनए और बिसरा रिपोर्ट मिलने के बाद वह कोई ठोस निर्णय पर पहुंंच सकेगी।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।