Bhopal News: गांधी मेडिको लीगल संस्थान की रिपोर्ट के बाद आरोपी पति को गिरफ्तार किया

भोपाल। नव विवाहिता की नौ दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की छोला मंदिर थाना पुलिस कर रही थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को पूर्व में ही प्रतिबंधात्मक धाराओं में गिरफ्तार जेल भेज दिया था। पुलिस ने हत्या का प्रकरण गांधी मेडिको लीगल संस्थान की रिपोर्ट पर दर्ज किया है।
पति-पत्नी के बीच अक्सर होता था विवाद
छोला मंदिर (Chhola Mandir) थाना पुलिस के अनुसार कंचन साहू पति हेमराज साहू उम्र 28 साल टीला जमालपुरा (Teela Jamalpura) में रहती थी। उसकी चौदह महीना पूर्व हेमराज साहू (Hemraj Sahu) के साथ शादी हुई थी। वह छोला मंदिर स्थित खेजड़ा गांव के पास राधाकृष्ण कॉलोनी (Radhakrishna Colony) में रहता है। हेमराज साहू साप्ताहिक हाट में दलहन बेचता था। कंचन साहू (Kanchan Sahu) की परवरिश शहरी वातावरण में हुई थी। उसे ससुराल में ग्रामीण वातावरण जमता नहीं था। जिस कारण पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था। कंचन साहू की 19 जनवरी को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी। भाई सोनू साहू (Sonu Sahu) उसके बहनोई पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगा रहा था। विवाद की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने पति को प्रतिबंधात्मक धाराओं में गिरफ्तार कर लिया था। इधर, कंचन साहू की 27 जनवरी को विस्तृत पीएम रिपोर्ट मिल गई। जिसके बाद 27—28 जनवरी की दरमियानी रात उसके खिलाफ हत्या का प्रकरण 77/26 दर्ज कर लिया गया। आरोपी पति ने पत्नी का गला दबाकर मौत के घाट उतारा था। इससे पहले छोला मंदिर पुलिस ने मर्ग 05/26 कायम किया था। जिसकी जांच एसीपी अक्षय चौधरी कर रहे थे।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।