Bhopal News: अत्याधिक मात्रा में शराब का सेवन करने के चलते लिवर फटा

भोपाल। खून की उल्टी करने के बाद सीएपीटी में काम करने वाले एक कुक की मौत हो गई। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र की बिलखिेरया थाना पुलिस कर रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।
अधिक शराब पीने से लीवर कमजोर हो गया था
जानकारी के अनुसार राजकुमार अहिरवार (Rajkumar Ahirwar) पिता रतिराम अहिरवार उम्र 21 साल खाना बनाने का काम करता था। वह बिलखिरिया स्थित सीएपीटी (CAPT) में आउटसोर्स में भर्ती किया गया था। उसे 21 जनवरी की सुबह जमकर उल्टियां हुई थी। जिसके बाद जीजा रघुवीर अहिरवार (Raghuveer Ahirwar) उसे पीपुल्स अस्पताल (Peoples Hospital) ले गया। यहां एक—दो घंटे चले इलाज के दौरान राजकुमार अहिरवार ने दम तोड़ दिया। मामले की जांच हवलदार राजकुमार पाठक(HC Rajkumar Pathak) कर रहे हैं। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि वह रायसेन (Raisen) जिले के बाड़ी का रहने वाला था। उसे शराब पीने की बहुत बुरी लत थी। एक सप्ताह पूर्व भी उसे खून की उल्टियां हुई थी। उसका शराब पीने के चलते लिवर कमजोर हो गया था। वह फटने के कारण ही उसे अत्याधिक मात्रा में खून की उल्टियां हुई थी। बिलखिरिया (Bilkhiria) थाना पुलिस ने मर्ग 05/26 कायम कर शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।